×

T20 World Cup भारत के खिलाफ महामुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर उतरेंगे ऐसा प्लेइंग XI, देखें यहां

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 अक्टूबर को खेला जाएगा। दोनों टीमें मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर  आमने -सामने होंगी।  टूर्नामेंट  के शुरु होने से पहले पाकिस्तान की  टीम न्यूजीलैंड दौरे पर  ट्राई सीरीज खेल रही है, जहां वह फाइनल में पहुंच सकती है ।वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम  ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका को टी 20 सीरीज  में मात देकर आई है ।

T20 WC से पहले  ENG ने AUS की उड़ाई धज्जियां, दूसरा T20 जीतकर सीरीज पर किया कब्जा
 

यही नहीं  वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन को भी भारत ने अभ्यास मैच में हराया।बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज भिड़ंत ही देखने को मिलेगी।. लेकिन मैच से पहले अहम सवाल यह है कि भारत के खिलाफ पाकिस्तान का प्लेइंग इलेवन क्या होगा। भारत के खिलाफ मैच के लिए पाकिस्तान की संभावित टीम की बात  की जाए तो   मोहम्मद रिजवान  और  बाबर आजम के रूप में ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरेगी।

Aus vs Eng 2nd T20 सुपर मैन बने Ben Stokes, हवा में उड़कर एक हाथ से बचाया SIX, देखें VIDEO
 

मोहम्मद रिजवान  शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और इस कारण वह भारत के लिए खतरा भी बन सकते  हैं । वहीं टीम के पास  मध्यमक्रम में  खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद और  आसिफ अली   खेल सकते  हैं ।इन खिलाड़ियों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।

T20 World Cup से किया गया नजर अंदाज, लेकिन अब इस खिलाड़ी ने तूफानी पारी खेलकर मचाया तहलका 
 

ऑलराउंडर के रूप में  प्लेइंग  इलेवन में  शादाब खान,  मोहम्मद नवाज और मोहम्मद वसीम शामिल हो सकते हैं ।वहीं गेंदबाजों में  शाहीन शाह अफरीदी  हारिस राऊफ और मोहम्मद हसनैन खेल सकते हैं। भारत का विश्व कप में हमेशा से पाकिस्तान  पर पलड़ा भारी  रहा है ,लेकिन पिछले साल हुए टी 20 विश्व कप के पहले ही मैच में  पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से मात देने का काम  किया था। पाकिस्तान से हार के बाद टीम इंडिया टूर्नामेंट  में कुछ कमाल नहीं कर पाई थी।
 

संभावित पाकिस्तान की टीम -
सलामी बल्लेबाज : मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर) और बाबर आजम(कप्तान)
मिडल आर्डर : खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद और आसिफ अली
ऑलराउंडर : शादाब खान, मोहम्मद नवाज और मोहम्मद वसीम
गेंदबाज : शाहीन शाह अफरीदी, हरीफ रऊफ और मोहम्मद हसनैन