Samachar Nama
×

Aus vs Eng 2nd T20 सुपर मैन बने Ben Stokes, हवा में उड़कर एक हाथ से बचाया SIX, देखें VIDEO

eng vs aus  by   catch ben stokes--11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड ने दूसरे टी 20 मैच में 8 रन से जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की है । दूसरे टी 20 मैच के तहत इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने अपनी शानदार फील्डिंग के दम  पर सुर्खियों बटोरी हैं । बेन स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया की पारी के 12 वें ओवर में बाउंड्री पर हवा  में उड़कर  अपनी टीम के लिए छक्का बचाया ।

T20 World Cup से किया गया नजर अंदाज, लेकिन अब इस खिलाड़ी ने तूफानी पारी खेलकर मचाया तहलका 
 


eng vs aus  by   catch ben stokes--11

उनकी शानदार फील्डिंग की अब जमकर तारीफ हो रही है। बता दें कि पारी का 12 वां ओवर सैम कुर्रन डाल रहे थे और मिचेल मार्श स्ट्राइक पर थे । मिचेल मार्श ने कुरेन की पहली गेंद को लगभग बाउंड्री के पार पहुंचा दिया, लेकिन वहां पर  मौजूद  बेन स्टोक्स ने हवा में डाइव लगाकार एक ही हाथ से गेंद को सीमा रेखा के अंदर खींच लिया।

Jos Butler ने जड़ा ऐसा छक्का, देखकर हर कोई रह गया दंग, देखें VIDEO

eng vs aus  by   catch ben stokes--11

मार्श उस वक्त 11 गेंदों पर 22 रन बनाकर खेल रहे थे। उनके साथ मार्कस स्टोइनिस  दूसरे छोर पर मौजूद थे,स्टोइनिस  इसी ओवर में आउट भी हो गए , लेकिन उससे पहले बेन स्टोक्स की फील्डिंग ने दर्शकों को तालिया बजाने के लिए मजबूर ही कर दिया है। 

ICC T20 Ranking में  Suryakumar Yadav का जलवा कायम, अब इस नंबर पर पहुंचे

eng vs aus  by   catch ben stokes--11

बेन स्टोक्स की फील्डिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बता दें कि दूसरे टी 20  मैच  के तहत  बेन स्टोक्स  बल्ले से कुछ कमाल नहीं कर सके और 11 गेंदो में 7 रन ही बना सके।हालांकि  अपनी बेहतरीन फील्डिंग की  वजह से अब वह सुर्खियों में बने हुए हैं । दोनों टीमों के बीच तीसरा   और अंतिम टी 20  इसी मैदान पर 14 अक्टूबर को खेला जाएगा।

eng vs aus  by   catch ben stokes--11


 

Share this story