T20 WC से पहले ENG ने AUS की उड़ाई धज्जियां, दूसरा T20 जीतकर सीरीज पर किया कब्जा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड की टीम ने टी 20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम की धज्जियां उड़ाने का काम किया है। जोस बटलर की अगुवाई वाली टीम ने ऑस्ट्रेलिया को टी 20 सीरीज में शिकस्त दे दी है।इंग्लैंड ने दूसरे टी 20 मैच में 8 रन से जीत दर्ज करके सीरीज में 2- 0 अजेय बढ़त हासिल कर ली । दोनों टीमों के बीच सीरीज का दूसरा मैच कैनबरा में खेला गया।
Aust vs Eng 2nd T20 सुपर मैन बने Ben Stokes, हवा में उड़कर एक हाथ से बचाया SIX, देखें VIDEO

मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया ।इंग्लैंड की टीम ने पहले खेलते हुए डेविड मलान की तूफानी पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बनाए। डेविड मलान ने 49 गेंदों में 7चौके और 4 छक्के की मदद से 82 रनों की पारी खेली ।
T20 World Cup से किया गया नजर अंदाज, लेकिन अब इस खिलाड़ी ने तूफानी पारी खेलकर मचाया तहलका

वहीं मोईन अली ने 27 गेंदों में 44 रनों की पारी खेली ।इस दौरान 4 चौके और दो छक्के उन्होंने जड़े। कप्तान जोस बटलर ने 13 गेंदों में तीन चौके की मदद से 17 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्कस स्टोइनिस ने तीन विकेट अपने नाम किए। एडम जंपा ने दो विकेट हासिल किए और पैट कमिंस , मिचेल स्टार्क ने 1-1 विकेट लिए।
Jos Butler ने जड़ा ऐसा छक्का, देखकर हर कोई रह गया दंग, देखें VIDEO

दूसरी ओर इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन ही बना सकी और रोमांचक हार का सामना करना पड़ा ।ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श ने 29 गेंदों में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 45 रन बनाए।टिम डेविड ने 23 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 40 रन की पारी का योगदान दिया। मार्कस स्टोइनिस ने 13 गेंदों में 22 रन बनाए। पैट कमिंस ने 18, मैथ्यू वेड ने 10 , वहीं कप्तान एरोन फिंच 13 रन ही बना सके । इँग्लैंड के लिए सैम कुर्रन ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट लिए। वहीं बेन स्टोक्स, डेविड विली और रीस टॉप्लेय् को 1-1 विकेट मिले।


