×

T20 World Cup में हार के बाद मचा हाहाकार, BCCI ने पूरी सिलेक्शन कमेटी को किया बर्खास्त
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप में मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट में हाहाकार मचा हुआ है ।बीसीसीआई भी एक्शन के मूड में है और उसने बड़ा फैसला लेते हुए चेतन शर्मा की अगुवाई वाली पूरी चयन समिति को बर्खास्त कर दिया।बीसीसीआई  ने शुक्रवार को पूरी वरिष्ठ चयन समिति को बर्खास्त कर दिया है। बता दें कि चयनसमिति पर पिछले कुछ समय से सवाल खड़े  हो रहे थे ।टी 20 विश्व कप 2022 में भारतीय टीम को सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार मिली थी।

IND vs NZ शुभमन गिल का न्यूजीलैंड के खिलाफ क्या होगा गेम प्लान, खुद किया बड़ा खुलासा 

इसके  साथ ही भारतीय टीम का का विश्व कप जीतने का सपना टूट गया । विश्व कप में मिली हार के बाद से यही कहा जा रहा था कि भारतीय क्रिकेट में बड़े बदलाव होंगे। मुख्य चयनकर्ता के रूप में चेतन शर्मा के कार्यकाल के दौरान भारत टी 20 विश्व  कप 2021 में  नॉक-आउट मैचों में नहीं पहुंच सका था,

IPL 2023 में कैमरून ग्रीन खेलेंगे या नहीं, कंगारू कप्तान Pat Cummins ने दिया ये बयान

वहीं विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाया ।चयन समिति में चेतन शर्मा (उत्तर क्षेत्र), हरविंदर सिंह (मध्य क्षेत्र) सुनील जोशी (दक्षिण क्षेत्र ) और देबाशी मोहंती (पूर्वी क्षेत्र) शामिल थे। इन सभी में से कुछ की नियुक्ति 2020 और कुछ की 2021 में हुई थी।

Rohit sharma से टी 20 कप्तानी छिनना तय, इस खिलाड़ी को मिलेगी कमान, BCCI जल्द करने वाला है बड़ा ऐलान
 

बीसीसीआई ने इस चयन समिति को बर्खास्त करने बाद इन पदों के लिए नए आवेदन  मांगे हैं।बीसीसीआई ने राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के 5 पद के लिए नए आवेदन आमंत्रित किए हैं।इन आवेदनों की मांग करने के साथ ही बीसीसीआई ने कुछ मानदंडों को भी तय किया है , जिसको पूरा करने वाले खिलाड़ी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।