Virat या Dhoni नहीं बल्कि इस दिग्गज खिलाड़ी को गूगल पर किया सबसे ज्यादा सर्च, नाम जानकर होंगे हैरान
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत में गूगल ने सर्च किए जाने वाले टॉप मोस्ट लोगों की सूची जारी कर दी है । सबसे चौंकाने देने वाली बात है कि लिस्ट में विराट कोहली या महेंद्र सिंह धोनी का नाम नहीं हैं। बता दें कि विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट के सफल खिलाड़ियों में से एक हैं ।
Dinesh Karthik ने दिया ये बयान, भारत के लिए अगला Virat Kohli बनेगा ये खिलाड़ी
2022 में भारत में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि अनुभवी लेग स्पिनर प्रवीण तांबे हैं, जबकि इस साल वह आईपीएल या भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। दरअसल प्रवाणी तांबे नाम सूची में टॉप पर आने के पीछे की वजह है उनकी बायोपिक “कौन प्रवीण तांबे”।
इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने प्रवीण तांबे की भूमिका निभाई है।फिल्म 1 अप्रैल 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। प्रवीण तांबे ट्विटर पर सबसे अधिक खोजे जाने वालों की सूची में हैं । वह भारत में कुल मिलाकर 9वें सबसे अधिक खोजे जाने वाले व्यक्ति भी हैं ।
Team India पर मंडराया बड़ा खतरा, बांग्लादेश के खिलाफ कैसे बचा पाएगी अपनी लाज
प्रवीण तांबे का क्रिकेट सफर काफी प्रेरणादायक रहा है। प्रवीण तांबे ने किसी भी स्तर पर प्रथम श्रेणी क्रिकेट नहीं खेला, जब तक कि 41 साल की उम्र में उन्हें 2013 में राजस्थान रॉयल्स द्वारा आईपीएल में कॉन्ट्रैक्ट नहीं दिया गया।बता दें कि प्रवीण तांबे आईपीएल में अपने प्रदर्शन से चमके हैं । उन्होंने 2014 में केकेआर के खिलाफ एक हैट्रिक ली थी।2022 में टी 10 लीग में वह भाग लेने के बाद खेलने पर प्रतिबंध झेल चुके हैं । प्रवीण तांबे फिलहाल केकेार के स्पिन न गेंदबाजी कोच के रूप में काम करते हैं।