×

IND के खिलाफ T20I सीरीज के लिए NZ टीम घोषित, अचानक घातक खिलाड़ी को मिली कप्तानी
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर आने वाली है, जहां वह तीन वनडे मैचों की सीरीज के बाद इतने ही मैचों की टी 20 सीरीज खेलेगी। न्यूजीलैंड ने भारत दौरे पर होने वाली टी 20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है । बता दें कि कीवी टीम  ने इस दौरे के लिए वनडे टीम का ऐलान तो पहले ही कर दिया था।

Shubman Gill ने छोटी से पारी में बड़ा रिकॉर्ड बनाया, Virat Kohli को छोड़ दिया पीछे
 

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ होने वाली टी 20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है, वहीं एक घातक गेंदबाज को कप्तानी सौंपी गई है। टी 20 सीरीज के तहत कीवी टीम की कप्तानी केन विलियमसन के हाथों में नहीं होगी, क्योंकि उन्हें आराम दिया गया है। न्यूजीलैंड ने टी 20 टीम का कप्तान घातक गेंदबाज मिशेल सेंटनर को बनाया।भारत दौरे से केन विलियमसन के अलावा टिम साऊदी भी बाहर रहने वाले हैं।

IND vs SL: भारत ने श्रीलंका से वनडे सीरीज जीती, दूसरे मैच में चार विकेट से हराया, राहुल-सिराज और कुलदीप चमके
 

इन दोनों ही खिलाड़ियों को वनडे और टी 20 सीरीज से आराम दिया गया है । गौरतलब हो कि टिम  साऊदी  हाल ही में न्यूजीलैंड के टेस्ट कप्तान बने हैं।  वहीं केन विलियमसन सीमित प्रारूप के नियमित कप्तान हैं।इन दोनों खिलाड़ियों का वर्कलोड को मैनेज करने के लिए ही इन्हें आराम दिया गया है।

 Axar Patel हवा में छलांग लगाकर लपका  लाजवाब कैच , VIDEO हो रहा वायरल

 

न्यूजीलैंड की टीम भारत दौरे पर 18 से 24 जनवरी के बीच वनडे सीरीज खेलेगी।वहीं इसके बाद 27जनवरी से टी20 सीरीज का आगाज होगा।टी20 सीरीज का पहला मैच रांची में खेला जाएगा।वहीं दूसरा टी 20 मैच  29 जनवरी को लखनऊ में खेला जाएगा।तीसरा और आखिरी टी 20 एक फरवरी को अहमदबाद में खेला जाएगा।भारत फिलहाल श्रीलंका के  खिलाफ सीरीज खेल रही है, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज भी काफी अहम रहने वाली हैं।


भारत दौरे के लिए न्‍यूजीलैंड की टी20 टीम

मिशेल सेंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेन क्लीवर, डेवोन कॉनवे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्यूसन, बेन लिस्टर, डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रिपन, हेनरी शिपली, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर

भारत दौरे के लिए न्‍यूजीलैंड की वनडे टीम
टॉम लाथम (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, जैकब डफी, लॉकी फर्ग्युसन, डग ब्रेसवेल, एडम मिल्ने, डैरिल मिचेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, एच शिप्ली