क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और श्रीलंका के बीच दूसरे वनडे मैच के तहत कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर भिड़ंत हुई है।मुकाबले में अक्षर पटेल अपनी फील्डिंग को लेकर चर्चा में हैं। इस स्टार ऑलराउंडर ने एक लाजवाब कैच लपका जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जो वीडियो वायरल हो रहा है,उसमें देखा जा सकता है कि गेंद पर अक्षर पटेल ने चमिका करूणारत्ने का शानदार कैच पकड़ा।अक्षर पटेल के इस कैच को देखकर हर कोई हैरान रह गया।
Mohammed Siraj ने कैसे श्रीलंका के खिलाफ बरपाया कहर, गेंदबाज ने खुद किया चौंकाने वाला खुलासा
बीसीसीआई ने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर अक्षर पटेल का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।अक्षर पटेल ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में गेंदबाजी में भी कमाल किया । उन्होने 5 ओवर की गेंदबाजी में 16 रन देकर एक विकेट लिया।मुकाबले में अक्षर पटेल को बल्लेबाजी करने का मौका भी मिला ,लेकिन वह 21गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 21 रनों की पारी खेली।
अक्षर पटेल एक प्रतिभावान गेंदबाज हैं और वह भारतीय टीम को रविंद्र जडेजा की कमी भी नहीं खलने दे रहे हैं ।जडेजा गेंद और बल्ले के साथ-साथ फील्डिंग में भी कमाल करने का काम कर रहे हैं।
Suryakumar Yadav को वनडे टीम की प्लेइंग xi में क्यों नहीं मिली रही है जगह, जानिए बड़ी वजह
मुकाबले में श्रीलंका नेटॉस जीतकर पहले खेलते हुए 39.4 ओवर में 215 रन ही बनाए, वहीं इसके जवाब में भारतीय टीम ने जीत के लिए संघर्ष किया, लेकिन आखिरी वह जीत दर्ज करने में सफल रही।बता दें कि भारतीय टीम ने दूसरा वनडे मैच जीतने के साथ ही सीरीज पर 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है ।सीरीज का पहला मैच भारत ने 67रन से जीाता था।
Sharp catch alert 💥@akshar2026 dives to his left and takes a fine catch as @umran_malik_01 gets his second wicket 👌👌#TeamIndia | #INDvSL | @mastercardindia pic.twitter.com/R4bJoPXNM3
— BCCI (@BCCI) January 12, 2023
Sharp catch alert 💥@akshar2026 dives to his left and takes a fine catch as @umran_malik_01 gets his second wicket 👌👌#TeamIndia | #INDvSL | @mastercardindia pic.twitter.com/R4bJoPXNM3
— BCCI (@BCCI) January 12, 2023