Samachar Nama
×

Shubman Gill ने छोटी से पारी में बड़ा रिकॉर्ड बनाया, Virat Kohli को छोड़ दिया पीछे

Image--1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच के तहत शुभमन गिल ने अर्धशतकीय पारी खेली थी,लेकिन दूसरे वनडे मैच में वह कमाल नहीं कर सके ।श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शुभमन गिल ने 12  गेंदों का सामना करते हुए 21 रनों की पारी खेली।इस पारी में गिल के बल्ले से दो चौके और एक छक्का निकला । इस छोटी सी पारी में गिल ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया ।

IND vs SL: भारत ने श्रीलंका से वनडे सीरीज जीती, दूसरे मैच में चार विकेट से हराया, राहुल-सिराज और कुलदीप चमके
 


Shubman Gill -0-1-1-1-1-2244488111.GIF

उन्होंने विराट कोहली और श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाजों को पीछे छोड़ा है।शुभमन गिल श्रीलंका के खिलाफ इस मैच के बाद 17 वनडे पारियों के बाद भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।स्टार बल्लेबाज गिल ने अपने वनडे करियर की 17 पारियों में 778 बना लिए हैं।इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 5 अर्धशतक निकले हैं।

 Axar Patel हवा में छलांग लगाकर लपका  लाजवाब कैच , VIDEO हो रहा वायरल

Shubman Gill-1--1--12266777.GIF

बता दें कि इससे पहले विराट कोहली ने अपने करियर की शुरुआती 17 वनडे पारियों में 757 रन बनाए थे। वहीं श्रेयस अय्यर ने अपने करियर की शुरुआती 17 वनडे पारियों में 750 रन बनाए थे।बता दें कि शुभमन गिल उभरते हुए स्टार खिलाड़ी हैं जो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी पहचान हासिल करने के लिए  संघर्ष कर रहे हैं।

Suryakumar Yadav को वनडे टीम की प्लेइंग xi में क्यों नहीं मिली रही है जगह, जानिए बड़ी वजह 

Shubman Gill -0-1-1-1-1-2244488111.GIF

शुभमन गिल  23 साल के हैं और वह तीनों  प्रारूप के तहत भारत के लिए खेल रहे हैं। गिल ने  भारत के लिए 17 वनडे के अलावा 13 टेस्ट और  3 टी 20 मैच भी खेले हैं ।शुभमन गिल ने टेस्ट में 32.0 की औसत से 736 रन बनाए हैं, इस दौरान उन्होंने एक शतक और  4 अर्धशतक भी जड़े हैं । वहीं टी 20 में 19.33 की औसत से 58 रन बनाए हैं। 

Shubman Gill -0-1-1-1-1-2244488111.GIF

Share this story