जानिए Team India की चयन समिति पर क्यों गिरी BCCI की गाज, ये रहे 5 बडे़े कारण
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टी 20विश्व कप में मिली हार के बाद बीसीसीआई एक्शन के मूड में दिख रही है । बोर्ड ने बड़ा फैसला लेते हुए चेतन शर्मा की अगुवाई वाली पूरी चयन समिति को ही बर्खास्त कर दिया है । वैसे हम यहां पांच बड़े कारण गिनाने जा रहे हैं, जिनके चलते बीसीसीआई ने चयन समिति को बाहर किया है। पहला कारण - चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति टीम इंडिया का एक स्थिर स्क्वॉड नहीं दे पाई।
IPL 2023 से पहले मुंबई इंडियंस के लिए आई खुशख़बरी, ये स्टार खिलाड़ी हुआ फिट
पिछले 12 महीनों में कुल 8 खिलाड़ियों को कप्तानी दी गई है। दूसरा कारण - चयन समिति ने घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका नहीं देकर आलोचना झेली है।चयन समिति ने चुनिंदा खिलाड़ियों पर ही ज्यादा भरोसा किया।
KKR के स्टार ऑलराउंडर Andre Russell ने Nude सेल्फी पोस्ट कर इंटरनेट पर मचाया बवाल
तीसरा कारण - केएल राहुल को आठ महीने बाद बड़े टूर्नामेंट में लाने के फैसले के लिए भी चयन समिति सवालों के घेरे में रही है। केएल राहुल का विश्व कप के बड़े मैचों में फ्लॉप प्रदर्शन रहा , जिससे टीम को नुकसान हुआ।चौथा कारण - चयन समिति खिलाड़ियों का वर्कलोड मैनेज करने के लिए समय पर उचित फैसले नहीं ले पाई।
Suryakumar Yadav ने बड़ी उपलब्धि हासिल की, विराट और रोहित जैसे दिग्गज बल्लेबाज छूट गए पीछे
पांचवां कारण -शिखर धवन को लगातार वनडे टीम में मौका दिया जा रहा है, वह लगतार कप्तान भी बन रहे हैं। 37 साल के इस खिलाड़ी को लेकर क्या योजना है , यह साफ नहीं है। धवन अगले साल वनडे विश्व कप का हिस्सा बनेंगे या नहीं, इसको लेकर सवाल हैं। चेतन शर्मा की अगुवाई वाली चयन समिति का कार्यकाल बेहद खराब रहा है । उनके दौरे में भारतीय टीम ने विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट गंवाए ।