×

 जानिए किसने IPL 2022 पर उठाए सवाल, जांच कराने की भी कर डाली मांग

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  IPL 2022 का समापन हाल ही में हुआ है। सीजन   15 वां का  फाइनल मैच   29 मई को  गुजरात टाइटंस  और राजस्थान रॉयल्स  के बीच हुआ। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मैच  के तहत  गुजरात टाइटंस ने  जीत दर्ज करके  खिताब   अपने नाम किया । हालांकि  टूर्नामेंट के कुछ दिनों  बाद बीजेपी के दिग्गज नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आईपीएल 2022 पर सवाल खड़े किए हैं।

खराब फॉर्म से जूझ रहे Virat Kohli पर दिग्गज Mohammad Azharuddin ने दिया बयान, जानिए क्या कहा

उन्होंने आईपीएल पर धांधली   के आरोप लगाए हैं। कई यूजर्स ने फाइनल  मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का  फैसला लेने को भी   धांधली से  जोड़ा है।सुब्रमण्यम स्वामी ने  ट्विटर पर लिखा, इंटेलिजेंस एजेंसियों का मानना है कि आईपीएल के नतीजों के साथ धांधली हुई ।

IND VS SA T20 सीरीज के लिए भारत पहुंचने के बाद दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट आई सामने

इस चीज को साफ करने के लिए जांच  की जानी चाहिए।इसके लिए जनहित याचिका दायर किए जाने की जरूरत है।अब क्योंकि सरकार तो यह याचिका दाखिल नहीं करेगी क्योंकि अमित शाह का बेटा बीसीसीआई का तानाशाह बना हुआ है।बता दें कि  आईपीएल 2022 सीजन के तहत हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस  ने डेब्यू सीजन के तहत इतिहास रचते हुए खिताब अपने नाम किया।

Team India की जर्सी में खेलने के लिए बेताब हैं Hardik Pandya, खुद कही ये बात 

वैसे तो राजस्थान रॉयल्स  भी खिताब की दावेदार नजर आ रही  थी लेकिन वह  गुजरात के हाथों मात खा गई।बता दें कि  यह पहला  मौका नहीं है जब आईपीएल पर सवाल खड़े हुए  हों, इससे  पहले भी लीग के कई सीजनों पर सवाल खड़े हो चुके हैं। बीजेपी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी  भले ही   बीजेपी पर सवाल खड़े कर रहे हों, लेकिन  इस  मामले में बीसीसीआई की प्रतिक्रिया नहीं  आई है।