Samachar Nama
×

खराब फॉर्म से जूझ रहे Virat Kohli पर दिग्गज Mohammad Azharuddin ने दिया बयान, जानिए क्या कहा

Virat Kohli - - Mohammad Azharuddin11111

 क्रिकेट  न्यूज़ डेस्क।। विराट कोहली  पिछले कुछ    लंबे वक्त से  फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। आईपीएल 2022 सीजन के  तहत   विराट कोहली का प्रदर्शन फीका रहा।    अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में भी  पिछले दो साल से ज्यादा  समय से विराट कोहली शतक नहीं  लगा सके हैं।खराब प्रदर्शन के चलते विराट कोहली को आलोचना भी झेलनी पड़ी है ,लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान  अजहरुद्दीन ने विराट  कोहली का बचाव किया है।  

IND VS SA T20 सीरीज के लिए भारत पहुंचने के बाद दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट आई सामने
 


अजहरुद्दीन को भरोसा है कि विराट कोहली  इंग्लैंड दौरे पर  अपनी फॉर्म में वापसी करेंगे।  मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा  विराट कोहली जब  फिफ्टी जड़ते हैं तब भी ऐसा लगता है कि वह फेल हो गए हैं ।दुनिया के महान  खिलाड़ियों के जीवन में भी ऐसा  दौर आता है । कोहली लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं ।

Team India की जर्सी में खेलने के लिए बेताब हैं Hardik Pandya, खुद कही ये बात 

 

आईपीएल के बाद अब उन्हें छोटा सा ब्रेक  मिला है ।उम्मीद है कि वह  अब फॉर्म में लौट आएंगे। बता दें कि  विराट ने आईपीएल के बाद  आराम लिया है।वह  रोहित  शर्मा की तरह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज का हिस्सा नहीं हैं।

MI के कोच ने किया खुलासा, बताया, Arjun Tendulkar को क्यों नहीं मिली प्लेइंग XI में जगह

खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट को लेकर अजहरुद्दीन ने साथ ही कहा  कि तकनीक में कुछ भी गलत नहीं है। कभी कभी आपको थोड़ी किस्मत की भी जरूरत  होती है । यदि वह एक बड़ा स्कोर या शतक बनाने  में सफल रहते हैं तो  यकीनन   इससे उनकी  आक्रामकता वापस आएगी और वह  एक अलग खिलाड़ी के रूप में दिखेंगे।भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच   9 जून से  पांच टी 20 मैचों की सीरीज खेली जानी है।इसके बाद टीम इंडिया  इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है, जहां     अहम सीरीज खेलेगी।

IPL 2022: टी20 रनों के मामले में दुनिया के पांचवे बल्लेबाज बने Virat Kohli, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को पछाड़ा

Share this story