Samachar Nama
×

IND VS SA T20 सीरीज के लिए भारत पहुंचने के बाद दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट आई सामने

SA-111-11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत  दौरे पर टी 20 सीरीज खेलने के लिए  पहुंची दक्षिण अफ्रीकी टीम के सभी  खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आ गई है।इससे कहीं  ना  कहीं प्रोटियाज टीम को भी  राहत मिलने वाली है। बीते दिन  ही दक्षिण  अफ्रीका की टीम भारत दौरे पर पहुंची, अब  कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद दक्षिण अफ्रीका  ने अभ्यास भी शुरु कर दिया है।

Team India की जर्सी में खेलने के लिए बेताब हैं Hardik Pandya, खुद कही ये बात 
 


IND VS SA  -1--11-111111

सीरीज से पहले     तबरेज शम्सी  और केशव महाराज की स्पिनरों की जोड़ी गेंद सही से टप्पा दिलाने के लिए अभ्यास करती दिखी।इस दौरान विकेटकीपर  बल्लेबाज  क्विंटन डीकॉक  अपने स्पिनरों के देख रहे थे। पांच साल  के बाद टीम में वापसी कर रहे वेन पार्नेल ने अभ्यास के दौरान लंबा स्पैल डाला जबकि रासी  वान डर डुसेन  मुख्य कोच मार्क बाउचर की देखरेख   में बल्लेबाजी अभ्यास में प्रभावशाली दिखे।

MI के कोच ने किया खुलासा, बताया, Arjun Tendulkar को क्यों नहीं मिली प्लेइंग XI में जगह

IND VS SA  -1--11-111111

दक्षिण  अफ्रीका के  स्टार  बल्लेबाज डेविड मिलर आईपीएल के बाद मालदीप में छुट्टियां मना रहे हैं  , वह जल्द टीम के साथ जुड़ जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका टीम  से जुड़े एक सदस्य ने    सभी  खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर कहा, टीम के सभी  सदस्य जांच में निगेटिव रहे ।

IPL के बाद नए लुक में नजर आए Yuzvendra Chahal, सोशल मीडिया पर छाईं तस्वीरें

IND vs SA: भारत के ये 3 घातक खिलाड़ी बन सकते हैं साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच विनर, IPL 2022 में दिखा चुके हैं ट्रेलर

आईपीएल से जुड़े   कार्यभार प्रबंधन के रूप में सीरीज से पहले कुछ दिन का ब्रेक  दिया जाएगा। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच  पांच टी 20 मैचों की सीरीज  9 जून से शुरु होने वाली । टी 20 सीरीज का पहला मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।इस साल होने वाले  टी 20 विश्व कप से पहले भारत और  दक्षिण अफ्रीका के लिए टी 20 सीरीज काफी अहम है।

IND vs SA: भारत के ये 3 घातक खिलाड़ी बन सकते हैं साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच विनर, IPL 2022 में दिखा चुके हैं ट्रेलर

Share this story