कीवी स्टार Tom Latham ने किया बड़ा कमाल, लगातार दूसरे साल खेली वर्ष की पहली टेस्ट गेंद
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच कराची में 2 जनवरी से खेला जा रहा है। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच शुरु हुए टेस्ट में ट्रिविया देखने को मिली ।इस दौरान न्यूजीलैंड के बल्लेबाज टॉम लॉथम ने लगातार दूसरे साल वर्ष की पहली टेस्ट गेंद का सामना किया। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लॉथम ने इससे पहले 2022 में वर्ष की पहली टेस्ट गेंद खेली थी।
Rishabh Pant के एक्सीडेंट पर Kapil Dev ने दिया सनसनी मचा देने वाला बयान, जानिए क्या कुछ कहा
उन्होंने 1 से 5 जनवरी 2022 को माउंड मौंगानुई में बांग्लादेश के खिालाफ मैच में लॉथम ने वर्ष की पहली गेंद का सामना किया था ।उस मैच में टॉम कुछ कमाल नहीं कर सके थे। उन्होंने तब 14 गेंद पर सिर्फ एक रन बनाया था । तब उन्हें शोरिफुल इस्लाम ने आउट किया।
IND vs SL : इन दो खिलाड़ियों के लिए बुरी ख़बर, कप्तान हार्दिक पांड्या Playing XI में नहीं देंगे मौका
वह एक साल बाद यह संयोग दोबारा फिर हुआ जब टॉम लॉथम ने साल की पहली टेस्ट गेंद खेली । पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में पहली पारी में वह 77 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने डेवोन कॉन्वे के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी की ।
Rishabh Pant के एक्सीडेंट पर ऐसा था Ishan Kishan का रिएक्शन, VIDEO हुआ वायरल
लॉथम को नसीम शाह ने आउट किया। पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन के हाल की बात करें तो रोमांचक जंग देखने को मिली। पहले दिन स्टंप तक न्यूजीलैंड ने 6 विकेट पर 309 रन बना लिए थे। न्यूजीलैंड के लिए टॉम ब्लंडेल 30 और ईश सोढ़ी 11 रन बनाकर खेल रहे थे। न्यूजीलैंड के लिए टॉम लॉथम के अलावा डेवोन कॉनवे ने भी अपना जलवा दिखाया।उन्होंने 191 गेंदों में 16 चौके और एक छक्के की मदद से 122 रनों की पारी खेली।