Test सीरीज से पहले KL Rahul ने दिया बड़ा बयान, बांग्लादेश टीम के खेमे में मच जाएगी खलबली
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 14 दिसंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है।बीसीसीआई ने रोहित शर्मा के चोटिल होने की वजह से पहले टेस्ट मैच के तहत केएल राहुल को कप्तानी सौंपी है।केएल राहुल ने कप्तान बनते ही बड़ा बयान दिया है। केएल राहुल का कहना है कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत को आक्रामक क्रिकेट खेलनी होगी ।
Rishabh Pant को उपकप्तानी से हटाए जाने पर KL Rahul ने तोड़ी चुप्पी, जानिए क्या कुछ कहा
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अगर भारत को पहुंचना है तो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज करना होगी। टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की बड़ी दावेदार है। वैसे भी पाकिस्तान की इंग्लैंड के खिलाफ हार से टीम इंडिया की फाइनल की राह आसान हुई है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले चक्र में भारतीय टीम फाइनल तक सफर तय किया था।
Joe Root ने बना डाला महारिकॉर्ड, विराट-रोहित जैसे खिलाड़ी कभी नहीं कर पाएंगे ये कारनामा
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा चोटिल हैं।वहीं रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह चोट के चलते नहीं खेल रहे हैं ।टीम इंडिया स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में मैदान पर उतरने वाली है। टेस्ट सीरीज से पहले केएल राहुल ने कहा, हम पूर्वाग्रह के साथ नहीं उतरेंगे ।
IND vs BAN: इस दिग्गज को उपकप्तान बनाए जाने पर भड़के फैंस, BCCI पर साधा निशाना
हम आक्रामक और बेखौफ खेल दिखाकर नतीजा निकालने की कोशिश करेंगे ।यह पांच दिन का मैच है और छोटे लक्ष्य लेकर उतरना जरूरी है।केएल राहुल ने साथ ही बेजबॉल क्रिकेट पर कहा ,मुझे नहीं लगता कि यह लापरवाह क्रिकेट है। वे सोच समझकर ऐसा खेल रहे हैं।उन्होंने अपने खिलाड़ियों का साथ या और खिलाड़ी टीम के लिए अच्छा काम कर रहे हैं।इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपने इसे कैसे किया। क्रिकेट बदल रहा है।