Jos Butler ने जड़ा ऐसा छक्का, देखकर हर कोई रह गया दंग, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप से पहले इंग्लैंड की टीम का सामना ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है । दोनों टीमों के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इंग्लैंड टीम ने पहला 20 मैच 8 रन से जीतकर अपने नाम किया है ।इंग्लैंड की जीत में कप्तान जोस बटलर की पारी का योगदान रहा।उन्होंने 32 गेंदों में तूफानी प्रदर्शन करते हुए 68 रनों की पारी खेली ।
ICC T20 Ranking में Suryakumar Yadav का जलवा कायम, अब इस नंबर पर पहुंचे
जोस बटलर ने केन रिचर्डसन की गेंद पर जिस तरह से स्विच शॉट खेला था, वह देखकर हर कोई दंग रह गया। उनके छक्के का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है । मुकाबले में इंग्लैंड की पारी का पांचवां ओवर था। ऑस्ट्रेलिया के केन रिचर्डसन जैसे ही पांचवीं गेंद फेंकने रनअप लिया ,वैसे ही बटलर ने पहले खुद को शॉट खेलने के लिए तैयार कर लिया।
T20 World Cup से पहले इस स्टार खिलाड़ी ने मचाया धमाल, 19 गेंदों पर जड़ी फिफ्टी
केन रिजर्डसन ने गेंद फेंकते हुए लेंथ को थोड़ा छोटा किया ताकि उन्हें बड़ा शॉट ने लगे , लेकिन जोस बटलर ने अपना जलवा दिखाते हुए शॉट खेला और इँग्लैंड के खाते में छह रन जोड़ दिए। जोस बटलर ने जिस तरह शॉट लगाया है, उसकी काफी तारीफ हो रही है।
T20 World Cup 2022 डीविलियर्स की याद दिलाते हैं Suryakumar Yadav, इस दिग्गज ने जमकर की तारीफ
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला टी 20 मैच रविवार 9 अक्टूबर को खेला गया था।मुकाबले में इंग्लैंड ने जोस बटलर की 68 और एलेक्स हेल्स की 84 रनों की पारी केदम पर 20 ओवर में 6 विकेट पर 208 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए नाथन एलिस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 200 रन ही बना सकी । डेविड वॉर्नर ने टीम के लिए 44गेंदों में 73 रनों की पारी खेली, लेकिन वह जीत नहीं दिला सके।