Samachar Nama
×

T20 World Cup 2022 डीविलियर्स की याद दिलाते हैं Suryakumar Yadav,  इस दिग्गज ने जमकर की तारीफ

ICC T20 Ranking Batsman: आईसीसी रैंकिंग में Suryakumar Yadav ने लगाई रिकॉर्ड छलांग, 44 स्थान आगे आकर टॉप 5 में शामिलICC T20 Ranking Batsman: आईसीसी रैंकिंग में Suryakumar Yadav ने लगाई रिकॉर्ड छलांग, 44 स्थान आगे आकर टॉप 5 में शामिल

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अपने शानदार  प्रदर्शन के लिए चर्चा में रहे हैं । सूर्यकुमार  का जलवा टी 20 विश्व कप  में भी देखने को मिला ।शानदार  प्रदर्शन करने वाले  सूर्यकुमार   यादव  की  दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज  गेंदबाज एबी डीविलियर्स ने जमकर तारीफ की है।

क्रिकेट के बाद फिल्मी पर्दे पर दिखाई देंगे Shikhar Dhawan, इस एक्ट्रेस के साथ आएंगे नजर

surya kumar yadav shadab khan mohammad rizwan sledging00-01-1-11

डेल स्टेन ने सूर्यकुमार यादव को  एबी डीविलियर्स जैसा बल्लेबाज  बताया है।डेल स्टेन ने कहा , सूर्या ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंद की  गति  का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं ।पर्थ मेलबर्न जैसी जगहों पर पिच में कुछ  अतिरिक्त उछाल होती है , जिसका आप फायदा उठा सकते हैं ।

T20 World Cup 2022 शाहीन शाह अफरीदी की फिटनेस पर कप्तान Babar Azam ने दिया बड़ा अपडेट

SuryaKumar Yadav ind vs wi

 आफ फाइन लेग  विकेट के पीछे और मैदान पर गेंद को मार  सकते हैं ।आप बैक फुट पर भी  शॉट  खेल सकते हैं ।सूर्य ने कुछ अद्भुत बैक फुट और फ्रंट फुट कवर ड्राइव खेले हैं। सूर्युकमार यादव को दूसरा एबी डीविलियर्स इसलिए कहा जाता है क्योंकि वह 360 डिग्री  बल्लेबाजी  करने में माहिर हैं।सूर्यकुमार यादव ने कहा कि , वह एक ऑलराउंड  खिलाड़ी हैं, ऑस्ट्रेलिया में विकेट अच्छे हैं और बल्लेबाजों के लिए मददगार हैं ।

T20 World Cup 2022 जसप्रीत बुमराह की जगह शमी या सिराज में से किसे मिलेगा मौका, जानिए गावस्कर का जवाब

SuryaKumar Yadav ind vs wi

आप गेंद  की गति का  इस्तेमाल कर सकते हैं ।वह  एक शानदार  360 डिग्री  खिलाड़ी हैं।  जो मुझे एबी डिविलियर्स की याद दिलाते हैं।डेल स्टेन का यह  भी मानना है कि सूर्यकुमार यादव जिस तरह की फॉर्म में चल रहे हैं, वह  टी 20 विश्व कप में अहम साबित होंगे। टी 20 विश्व कप का आगाज 16अक्टूबर सेहोगा। भारत को अपने पहले  ही मैच में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ंना है।टूर्नामेंट के  शुरु होने से पहले सूर्यकुमार यादव ने अभ्यास मैच में भी शानदार  प्रदर्शन करके दिखाया है।

नर्वस वेंकटेश अय्यर का ऐसे बढ़ाया Suryakumar Yadav ने हौसला, वायरल हुआ सोशल मीडिया पर वीडियो

Share this story