Samachar Nama
×

T20 World Cup से पहले इस स्टार खिलाड़ी ने मचाया धमाल, 19 गेंदों पर जड़ी फिफ्टी

Glenn Phillips, NZ vs BAN T20I-1-1-114551333312333

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क.। टी 20 विश्व कप  से पहले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज ग्लेन फिलिप्स ने अपने दमदार प्रदर्शन से महफिल लूटी है । ट्राई सीरीज  के पांचवें  टी 20 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ कीवी टीम को 48 रनों से जीत मिली ।क्राइस्टचर्च में खेले  गए इस मैच में मेजबान टीम ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 208 रन बनाए, वहीं इसके जबाव में बांग्लादेश  ने  7 विकेट पर 160 रन बनाकर जीत दर्ज की।

T20 World Cup 2022 डीविलियर्स की याद दिलाते हैं Suryakumar Yadav,  इस दिग्गज ने जमकर की तारीफ

Glenn Phillips, NZ vs BAN T20I-1-1-114551333312333111.JPG

इस जीत के साथ ही  कीवी टीम ने टी 20 सीरीज के फाइनल में जगह बना ली है। 25 साल के ग्लेन  फिलिप्स ने  तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी  की ।उन्होंने 250 के स्ट्राइक  रेट से रन बनाए फिलिप्स  चौथे नंबर पर बल्लेबाजी को उतरे  और आते ही ताबड़तोड़ शॉट लगाए।फिलिप्स ने केवल  19 गेंदों पर अपना अर्धशतक  पूरा किया।

क्रिकेट के बाद फिल्मी पर्दे पर दिखाई देंगे Shikhar Dhawan, इस एक्ट्रेस के साथ आएंगे नजर

Glenn Phillips, NZ vs BAN T20I-1-1-114551333312333111.JPG

उन्होंने 24 गेंदों पर 60 रन बनाने के साथ ही दो चौके और पांच छक्के जड़े ।उनके अलावा डेवॉन कॉनवे ने भी अर्धशतक जमाया।कॉनवे ने  40 गेंदों पर 64 रन की अपनी शानदार  पारी खेली ।इस  दौरान  पांच चौके और तीन छक्के जड़े ।वहीं मार्टिन गुप्टिल ने 34 और  ओपनर फिन एलेन ने 32 रन का योगदान दिया।

T20 World Cup 2022 शाहीन शाह अफरीदी की फिटनेस पर कप्तान Babar Azam ने दिया बड़ा अपडेट

Glenn Phillips, NZ vs BAN T20I-1-1-114551333312333111.JPG

बांग्लादेश के सैफद्दीन और इबादत हुसैन को दो-दो विकेट मिले । ट्राई  सीरीज में न्यूजीलैंड के साथ पाकिस्तान और  बांग्लादेश भी हिस्सा  हैं ।न्यूजीलैंड टीम की यह चार मैचों में तीसरी जीत है जिससे उसके छह अंक हो गए हैं ।टिम साऊदी  की कप्तानी  वाली टीम अब तालिका में शीर्ष पर  है ।पाकिस्तान के तीन मैचों में चार  हैं। पाकिस्तान ने एक मैच  शेष  रहते हुए फाइनल में जगह बनाई है।बांग्लादेश की टीम को  लगातार तीसरी  हार का  सामना इस  सीरीज में करना पड़ा है।

Glenn Phillips, NZ vs BAN T20I-1-1-114551333312333111.JPG

Share this story