×

Jonny Bairstow बने नए रन मशीन, रिकॉर्डतोड़ बल्लेबाजी के ये हैं आंकड़े
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। इंग्लैंड को  भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच में जीत दिलाने में जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने महत्वपूर्ण  भूमिका निभाई। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में धमाकेदार शतक जड़कर टीम को जीत के लक्ष्य तक पहुंचाया। मैच की दूसरी   पारी में   378 रन के विशाल   लक्ष्य का पीछा करते हुए जहां पूर्व कप्तान जो रूट (142) ने   करियर का 28 वां शतक लगाया।

IND vs ENG टेस्ट के नए किंग Joe Root ने मचाया तहलका,  स्मिथ और कोहली को पछाड़ा

वहीं  जॉनी बेयरस्टो ने मैच की दोनों पारियों में शतक जड़े ।  जॉनी बेयरस्टो ने मुश्किल परिस्थिति में  खेलते हुए पहली पारी  में   106 रन बनाए ।वहीं इसके बाद उन्होंने 145 गेंदों में   नाबाद 114 रनों की  पारी खेली । जॉनी बेयरस्टो   हाल ही  के समय  में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और रनों का अंबार लगा रहे हैं।

IND VS ENG  पहले T20 मैच में Rohit Sharma खेलेंगे या नहीं, अब आया ताजा अपडेट

इससे पहले  न्यूजीलैंड के   खिलाफ  जॉनी बेयरस्टो  धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए। जॉनी बेयरस्टो ने हाल  ही के समय में लगातार तीन मैचों  में अपनी छाप छोड़ी है ।इन मैचो में  दो न्यूजीलैंड  के   खिलाफ और एक भारत के   खिलाफ शामिल है।

Breaking IND VS ENG एजबेस्टन टेस्ट मैच में टीम इंडिया को मिली 7 विकेट से शर्मनाक हार
 

जॉनी बेयरस्टो ने पिछले तीन मैचों में शतक और एक  अर्धशतक जड़ा है । जॉनी बेयरस्टो ने इस टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड के कप्तान और   दिग्गज खिलाड़ी बेन स्टोक्स को टेस्ट रनों के मामल में   पीछे छोड़ा था । बेन स्टोक्स  ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में  83 मैचों में     5280 रन बनाए हैं। जबकि जॉनी बेरिस्टो ने 87 मैचों में 5415 रन बना लिए हैं। कहीं ना कहीं जॉनी बेयरस्टो की फॉर्म  से इंग्लैंड को फायदा हो रहा है।