Samachar Nama
×

Breaking IND VS ENG एजबेस्टन टेस्ट मैच में टीम इंडिया को मिली 7 विकेट से शर्मनाक हार
 

IND VS ENG111111-1---1-1

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए आखिरी टेस्ट  मैच के  तहत इंग्लैंड के खिलाफ भारत को   7 विकेट से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा ।इंग्लैंड ने   आखिरी टेस्ट मैच जीतने के साथ ही सीरीज को  2-2 की बराबरी के साथ खत्म किया है । भारत ने इंग्लैंड के सामने     378 रनों का लक्ष्य  रखा था,  इंग्लैंड की टीम ने   जो रूट  और जॉनी बेयरस्टो के शतक के दम पर  3 विकेट खोकर जीत के लक्ष्य को हासिल  किया।इंग्लैंड के लिए दूसरी  पारी में  जो  रूट ने   173 गेंदों में 19 चौके  और एक छक्के की मदद से नाबाद  142 रन की पारी खेली ।

IND VS ENG बर्मिंघम में बारिश की दुआ कर रहे  फैंस,  सोशल मीडिया पर आया रिएक्शन

IND vs ENG Test: Jonny Bairstow ने विराट से बहस के बाद भारतीय गेंदबाजों पर निकाला गुस्सा, ताबड़तोड़ अंदाज में ठोका शतक

वहीं  जॉनी बेयरस्टो ने   145 गेंदों में 15 चौके और एक छक्के की मदद से नाबाद 114 रन की पारी खेली।इसके अलावा इंग्लैंड के लिए   एलेक्स लीस ने  65 गेंदों में  56 रन बनाए , तो वहीं जैक क्रॉली ने  76 गेंदों में 46 रन की पारी खेली। भारत के लिए दूसरी पारी में गेंदबाज कुछ कमाल नहीं कर सके और  कप्तान जसप्रीत बुमराह  ही दो  विकेट ले सके।  मुकाबले में  इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।

IND vs ENG एजबेस्टन टेस्ट के आखिरी दिन Team India का हौसला बढ़ाने पहुंचे Rohit Sharma
 

IND vs ENG: ‘जस्सी पाजी बवंडर है’ Jasprit Bumrah की तेजतर्रार गेंदबाजी के कायल हुए फैंस, हर कोई कर रहा तारीफ

 भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए। ऋषभ पंत ने अपना जलवा दिखाते हुए 111 गेंदों में 146 रन की  पारी खेली ।उन्होंने 20चौके और 4 छक्के जड़े । वहीं  रविंद्र जडेजा ने   194 गेंदों में  13 चौके   की मदद से  104 रन की पारी खेली ।    इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जेम्स एंडरसन ने    5 विकेट चटकाए।

Ind vs Eng 5th Test Day 5 Live जीत के लिए भारतीय गेंदबाजों को आखिरी दिन करना होगा करिश्मा 
 

IND vs ENG Test : Joe Root ने एलिस्टर कुक को पछाडा, सुनील गावस्कर को भी आज छोड सकते है पिछे

वहीं  मैटी  पॉट्स ने दो विकेट लिए।  वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड  , जैक लीच , बेन स्टोक्स  और जो रूट ने 1-1 विकेट लिए। इंग्लैंड ने पहली पारी में   284 रन बनाने का काम किया। मेजबान टीम के लिए  जॉनी बेयरस्टो ने 140 गेंदों में  14 चौके की मदद  और दो छक्के की दम पर 106 रन की पारी खेली। भारत के लिए पहली पारी में     मोहम्मद सिराज ने चार विकेट,  बुमराह ने  तीन विकेट  चटकाए।वहीं   मोहम्मद शमी को दो विकेट  और शार्दुल ठाकुर को एक विकेट मिला।भारत ने दूसरी पारी में 245 रन बनाकर  इंग्लैंड के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। भारत के लिए दूसरी पारी  में चेतेश्वर पुजारा ने    168 गेंदों में 66 रन बनाए।ऋषभ पंत ने 86 गेंदों मे 57 रन ठोके।

IND VVS ENG--111

Share this story