Samachar Nama
×

Ind vs Eng 5th Test Day 5 Live जीत के लिए भारतीय गेंदबाजों को आखिरी दिन करना होगा करिश्मा 
 

Ind vs Eng 5th Test Day 5--11

  क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत और इंग्लैंड के बीच  एजबेस्टन में  खेला जा रहा  आखिरी टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर  है । आज यानि मंगलवार को मैच का आखिरी दिन  है जो निर्णायक साबित होने वाला  है। आखिरी टेस्ट  मैच में अगर    भारतीय टीम  को  हार से  बचना है  तो गेंदबाजों को कुछ करिश्मा करना होगा।

Jasprit Bumrah  ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में पूरा किया अनोखा शतक
 

बता दें कि मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को आखिरी दिन 119 रन की दरकार है । जो रूट और  जॉनी बेयरस्टो को कमाल की बल्लेबाजी करनी होगी। दोनों   बल्लेबाजों  के बीच चौथे विकेट के लिए   150 रनों की साझेदारी भी हो गई है । भारत को अगर यह मैच जीतना है तो इस  जोड़ी को तोड़ना होगा।  भारतीय गेंदबाजों को दिन के खेल की शुरुआत में  ही विकेट लेने होंगे।  

IND VS ENG  भारतीय फैंस के साथ हुआ दुर्व्यवहार, जानिए पूरा घटनाक्रम, देखें VIDEO
 

अगर भारतीय टीम   जोड़ी को नहीं तोड़ पाती है तो उसका मैच जीतना मुश्किल हो जाएगा। भारत ने टेस्ट की पहली पारी  में 416 रन बनाए   थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 284 रन बनाए, वहीं  भारतीय टीम ने  दूसरी पारी में 245 रन बनाने का काम किया। इसके जवाब इंग्लैंड ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक  3 विकेट पर259 रन बना लिए थे।

IND VS ENG Joe Root ने दिखाया जलवा, Virat Kholi का 6 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त
 

आपको बता दें कि  इस सीरीज में टीम इंडिया   2-1 से  आगे है।  इंग्लैंड  अगर आखिरी टेस्ट जीतती है तो वह सीरीज को 2-2 की बराबरी के साथ खत्म करेगी। वहीं    अगर टीम इंडिया कोई करिश्मा  मैच करती है तो वह 3-1 से  सीरीज सकती है।वैसे  अगर भारतीय टीम आखिरी टेस्ट  मैच ड्रॉ कराने  में सफल रहती है तो भी वह सीरीज जीत सकती है।

Share this story