Samachar Nama
×

IND VS ENG Joe Root ने दिखाया जलवा, Virat Kholi का 6 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त

ENG vs NZ 1st Test 2022 Joe Root1121111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने   अपना जलवा दिखाते  हुए विराट कोहली का एक पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया  जो रूट  की नाबाद 75 रन की पारी के दम पर इंग्लैंड की टीम मुकाबले में अच्छी स्थिति में पहुंची है। इंग्लैंड को जीत के लिए   119 रन चाहिए   और उसने  चौथे दिन स्टंप्स तक 378 रन  के लक्ष्य का पीछा करते हुए तीन विकेट खोकर 259 रन बना लिए हैं।

IND VS ENG एजबेस्टन टेस्ट में भारत पर मंडराया हार का संकट तो भड़क गया Team India का कोच

जो रूट ने    112 गेंदों में      9चौके की मदद से  नाबाद 76 रन की पारी खेली।   जो रूट ने विराट का    एक खास रिकॉर्ड ध्वस्त करने का कारनामा किया है।भारत और इंग्लैंड की  टेस्ट सीरीज में जो रूट  सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट के नाम था जिन्होने 2016-17   में  यह रिकॉर्ड बनाया।

IND VS ENG आखिरी दिन बारिश ही बन सकती है टीम इंडिया के लिए वरदान, जानिए कैसा रहेगा मौसम

Joe Root TEST11111111111.GIF

उन्होंने 109.16 की बेहतरीन औसत  के साथ  655 रन बनाए थे । भारतीय बल्लेबाज  ने दो शतक और दो अर्धशतक लगाए  थे। जो रूट ने विराट कोहली के स्थापित   छह साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है । ख़बर लिखे जाने तक जो रूट ने मौजूदा सीरीज में  671 रन बना लिए थे ।

IND VS ENG Rishabh Pant ने बल्ले  से किया कमाल, 72 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त

ENG vs NZ : Joe Root बने दस हजारी, तोड़ा इस दिग्गज खिलाड़ी का रिकॉर्ड

इस सीरीज में जो रूट ने 95.85 की औसत से  671 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और अर्धशतक शामिल हैं। जो रूट इस वक्त   शानदार फॉर्म में चल रहे हैं , वैसे भारत के  खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार है ।बता दें कि इंग्लैंड की निगाहें भारत के   खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में जीतकर सीरीज को 2-2  की बराबरी के साथ खत्म करने पर रहने वाली हैं।

ENG vs NZ 1st Test 2022 Joe Root1121111

Share this story