Samachar Nama
×

IND VS ENG Rishabh Pant ने बल्ले  से किया कमाल, 72 साल पुराना रिकॉर्ड किया ध्वस्त
 

Rishabh Pant 0---1--1-1-

क्रिकेट न्यूूज़ डेस्क।। इंग्लैंड  के  खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच के तहत     भारतीय  विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का धमाकेदार प्रदर्शन जारी रहा है। ऋषभ पंत ने टेस्ट मैच की पहली पारी में शानदार शतक जड़ने के साथ ही मैच की दूसरी पारी में बल्ले से जलावा दिखाते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली ।

Rishabh Pant 0---1--1-1-

ऋषभ पंत ने  बल्ले से कमाल करते हुए  72 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया  है। ऋषभ पंत  ऐसे मेहमान विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं जिन्होंने इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है।ऋषभ पंत ने   वेस्टइंडीज के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज वॉलकोट का रिकॉर्ड तोड़ा है।

Rishabh Pant 0---1--1-1-

क्लाइड वॉलकोट ने 1950में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में  14   और नाबाद 168 रन बनाए थे ।ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में  36 वां  रन बनाते ही यह रिकॉर्ड  अपने नाम कर लिया ।ऋषभ पंत ने  महेंद्र सिंह धोनी के इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में 151 रन  के रिकॉर्ड को भी तोड़ा है ।

Rishabh Pant 0---1--1-1-

धोनी ने 77  और  नाबाद 74 रन की पारी खेली थी। क्लाइड वॉलकोट ने 1950में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में  14   और नाबाद 168 रन बनाए थे ।ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में  36 वां  रन बनाते ही यह रिकॉर्ड  अपने नाम कर लिया ।ऋषभ पंत ने  महेंद्र सिंह धोनी के इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में 151 रन  के रिकॉर्ड को भी तोड़ा है । धोनी ने 77  और  नाबाद 74 रन की पारी खेली थी। ऋषभ पंत एक टेस्ट मैच में शतक और अर्धशतक लगाने वाले  भारत के दूसरे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं ।  इससे पहले फारुख इंजीनियर ने ऐसा किया   था।
Rishabh Pant 0---1--1-1-

Share this story