Samachar Nama
×

IND vs ENG टेस्ट के नए किंग Joe Root ने मचाया तहलका,  स्मिथ और कोहली को पछाड़ा 
 

Joe Root test--111-1-

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  एजबेस्टन टेस्ट मैच  में धमाकेदार शतक जड़कर जो रूट ने   भारत के  खिलाफ इंग्लैंड को  7 विकेट से  शानदार जीत दिलाई है ।जो रूट के साथी जॉनी बेयरस्टो ने  भी शतक जड़ा ।इंग्लैंड ने आखिरी टेस्ट मैच जीतकर सीरीज को 2-2  की बराबरी के साथ खत्म किया है। जो रूट ने  टेस्ट क्रिकेट के तहत   28 वां शतक जड़ने का काम किया। जो रूट फैब  -4  में शामिल खिलाड़ियों में सबसे आगे हो गए हैं ।

IND VS ENG  पहले T20 मैच में Rohit Sharma खेलेंगे या नहीं, अब आया ताजा अपडेट
 

Joe Root test--111

स्टीव स्मिथ विराट कोहली  संयुक्त  रूप से दूसरे स्थान पर हैं।दोनों ही बल्लेबाजों ने   27 -27 शतक लगाए हैं। विराट कहली ने  अपना अपना आखिरी शतक  पिछले  साल  शतक 22 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था ।वहीं    स्टीव स्मिथ ने  जनवरी 2021 में  भारत के  खिलााफ  जड़ा था ।

Breaking IND VS ENG एजबेस्टन टेस्ट मैच में टीम इंडिया को मिली 7 विकेट से शर्मनाक हार

Joe Root TEST11111111111.GIF

केन विलियमसन ने    जनवरी  2021 में पिछला शतक भारत के खिलाफ ही  जड़ा था। केन विलियमसन के टेस्ट  में  24 शतक हैं। जो रूट के लिए पिछले 19 महीने  बेहतरीन रहे हैं जिनमें उन्होंने टेस्ट क्रिकेट  के तहत तेजी से रन बनाए हैं। 

IND VS ENG बर्मिंघम में बारिश की दुआ कर रहे  फैंस,  सोशल मीडिया पर आया रिएक्शन

Ashes LIVE, Joe Root ने अपने नाम किया यह शर्मनाम रिकॉर्ड, बतौर कप्तान Don Bradman के क्लब में शामिल हुए

पिछले बीते  19 महीनों की बात की जाए तो  जो रूट ने टेस्ट में 11 शतक लगाए हैं । इस मामले में   वह कोहली,  स्मिथ और विलियमसन से काफी आगे हैं।  साल 2021 में की शुरुआत में विराट कोहली के   27 स्टीव स्मिथ के 26 , विलियमसनन के   24 और जो रूट के 17 शतक थे।आप  अंदाजा लगा सकते हैं  कि जो रूट कितनी तेजी  के साथ   आगे बढ़े हैं। जो रूट ने हाल ही में      कम मैचों के अंतर से शतक जड़कर तहलका मचाने का काम किया है।

IND Vs ENG:डे -नाइट टेस्ट में हार के बाद निराश दिखे Joe Root , पिच को लेकर किया ये कमेंट

Share this story

Tags