×

T20 World Cup 2022 से बाहर होने के बाद बुरी तरह दुखी हुए Jasprit Bumrah, ट्वीट कर कही यह बात 
 

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से टी 20 विश्व कप टूर्नामेंट से बाहर हो गए । बुमराह का बाहर होना टीम इंडिया के लिए करारा झटका है क्योंकि तेज गेंदबाजी विभाग अब कमजोर हो जाएगा। टूर्नामेंट से बाहर होने से जसप्रीत बुमराह भी दुखी हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर दर्द बंया किया है। जसप्रीत बुमराह ने मंगलवार को एक ट्वीट किया है जिसमें अपने मन का हाल बंया किया है।

IND VS SA KL Rahul को आराम दिए जाने पर इस दिग्गज ने खड़े किए सवाल, जानिए क्या कहा

जसप्रीत बुमराह ने ट्वीट करते हुए लिखा, मैं इस बात से दुखी हूं कि मैं इस बार टी 20 विश्व कप का हिस्सा नहीं बूनंगा, लेकिन अपने खास लोगों से मिली शुभकामनाएं और देख भाल और सपोर्ट के लिए आभारी हूं । जैसे ही मैं ठीक हो जाऊंगा , मैं ऑस्ट्रेलिया में टीम के अभियान को सपोर्ट करूंगा। जसप्रीत बुमराह के इस ट्वीट पर बीसीसीआआई ने रिएक्शन देते हुए लिखा, हमारा स्पीडस्टार जल्द ठीक हो।

फैंस के लिए आई खुशख़बरी, IPL 2023 में होगी AB Devilliers की वापसी

गौरतलब हो कि जसप्रीत बुमराह  स्ट्रैस फैक्चर के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं ।गौरतलब हो कि  बुमराह  की पीठ दर्द की समस्या उनके करियर को  प्रभावित कर रही  है।हाल ही में  जसप्रीत बुमराह की ऑस्ट्रलिया के  खिलाफ टी 20  सीरीज केलिए वापसी  हुई थी ।

बुमराह ने कंगारू टीम के खिलाफ पहला टी 20 नहीं खेला, लेकिन इसके बाद वह खेलते हुए नजर आए। हालांकि दक्षिण अफ्रीका  के खिलाफ   के खिलाफ टी 20 सीरीज से पहले अभ्यास के दौरान ही जसप्रीत बुमराह की चोट  एक बार  फिर से  उबर आई । जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद टी 20 विश्व कप  की मुख्य टीम में किसे  शामिल किया  जाएगा, .यह देखना  दिलचस्प होगा। 

IND vs SA इंदौर में खेला जाएगा तीसरा और आखिरी टी20 मैच, जानिए कैसा रहेगा पिच-मौसम का हाल