Samachar Nama
×

IND vs SA इंदौर में खेला जाएगा तीसरा और आखिरी टी20 मैच, जानिए कैसा रहेगा पिच-मौसम का हाल
 

IND vs SA ---1--1-11-0000---

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा और आखिरी टी 20 मैच आज यानि 4 अक्टूबर को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा।मैच भारतीय समय के हिसाब से शाम 7 बजे से शुरु होगा।आखिरी टी 20 मैच से पहले बड़ा सवाल यह है कि क्या बारिश ख़लल डालेगी और इंदौर के मैदान की पिच कैसी होगी?मौसम रिपोर्ट की माने तो इंदौर में तीसरे टी 20  मैच के तहत आसमान में बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश की संभावना नहीं है।

फ्लाइट छोड़ना इस कैरेबियाई खिलाड़ी को पड़ा भारी, T20 World Cup 2022 से हुआ बाहर
 


अधिकतम तापमान32 डिग्री सेल्यियस और न्यूनतम 21  डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।पिच की बात की जाए तो इंदौर के होल्कर स्टेडियम पर टीम इंडिया ने दो टी  20 मैच खेले हैं।ये दोनों ही मैच श्रीलंका के खिलाफ हुए, जिनमें भारतीय टीम को जीत मिली । यहां की पिच बल्लेबाजों को फायदा पहुंचाती है।

T20 World Cup 2022 से Jasprit Bumrah के बाहर होने से भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा 

मैदान छोटा होने की वजह से यहां हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिलते हैं ।टीम इंडिया इस मैदान पर रोहित शर्मा के  शतक के दम पर  260 का बड़ा स्कोर खड़ा चुकी है । इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 201 रन  रहा है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 158 रन रहा है ।  

IND vs SA कोहली-राहुल की गैरमौजूदगी में तीसरे टी 20 में कैसा होगा Team India का प्लेइंग XI

ओस को  ध्यान में रखते हुए टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला  टीमों के लिए सही साबित होता है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने टी 20 सीरीज में  2-0 की अजेय बढ़त ली हुई और अब उसकी निगाहें दक्षिण अफ्रीका का सूफड़ा साफ करने पर होंगी। टीम इंडिया  ने  मोहाली में खेले गए  पहले टी 20 मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की , वहीं  गुवाहाटी में दूसरे टी 20 मैच  के  तहत 16  रन से  जीत  हासिल करने में सफल रही।

Share this story