Samachar Nama
×

फैंस के लिए आई खुशख़बरी, IPL 2023 में होगी AB Devilliers की वापसी

AB de Villiers RCB111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। दुनिया के महान खिलाड़ियों में से एक दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज एबी डीविलियर्स के फैंस के लिए खुशख़बरी आई है । दरअसल एबी डीविलियर्स  आईपीएल 2023 में नजर आ सकते हैं । डीविलियर्स क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास ले चुके हैं,  ऐसे में आईपीएल के अगले सीजन में किस भूमिका वह नजर आएंगे यह फैंस के मन में सवाल है।

IND vs SA इंदौर में खेला जाएगा तीसरा और आखिरी टी20 मैच, जानिए कैसा रहेगा पिच-मौसम का हाल
 


IPL 2022, RCB फैंस के लिए अच्छी खबर, वापसी करेंगे AB De Villiers, लेकिन इस बार होगा नया रोल!

एबी डीविलियर्स लीग के अगले सीजन में  खिलाड़ी के तौर पर नहीं दिखेंगे लेकिन वह आरसीबी टीम के लिए बड़ी जिम्मेदारी निभाते नजर आ सकते हैं। बता दें कि एबी डीविलियर्स आईपीएल में लंबे वक्त तक आरसीबी टीम का हिस्सा रहे हैं और  उन्होंने अपनी टीम के लिए ताबड़तोड़ प्रदर्शन ही करके दिखाया । 

फ्लाइट छोड़ना इस कैरेबियाई खिलाड़ी को पड़ा भारी, T20 World Cup 2022 से हुआ बाहर

Virat Kohli AB de Villiers SAD

एबी डीविलियर्स ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी लोकप्रियता भारत में काफी ज्यादा है । दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज को आईपीएल में देखकर भारतीय फैंस को भी खुशी ही मिलेगी।डीविलियर्स ने खुद संकेत दिए हैं कि वह आईपीएल में लौट रहे हैं । उन्होने ट्वीट करते हुए लिखा मैं अगले साल अगले साल चिन्नास्वामी में लौट रहा हूं, लेकिन खिलाड़ी के तौर पर नहीं।

T20 World Cup 2022 से Jasprit Bumrah के बाहर होने से भड़के फैंस, सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा 

Virat Kohli AB de Villiers SAD

डीविलियर्स ने स्पष्ट किया है कि वह खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए नहीं नजर आएंगे।साथ ही  डीविलियर्स ने यह भी लिखा, मैं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सभी फैंस को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने करीब 1 दशक तक खिलाड़ी के तौर पर मेरा समर्थन किया। एबी डीविलियर्स काफी सफल और अनुभवी खिलाड़ी हैं और ऐसे में वह  आरसीबी टीम के लिए कोचिंग स्टाफ में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

https://www.google.com/search?q=IPL+2021+-+%E0%A4%85%E0%A4%97%E0%A4%B2%E0%A5%87+%E0%A4%B8%E0%A5%80%E0%A4%9C%E0%A4%A8+%E0%A4%B8%E0%A5%87+%E0%A4%86%E0%A4%B0%E0%A4%B8%E0%A5%80%E0%A4%AC%E0%A5%80+%E0%A4%95%E0%A4%BE+%E0%A4%95%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%A8+%E0%A4%95%E0%A5%8C%E0%A4%A8+%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A4%BE+%3F+%E0%A4%86%E0%A4%88+%E0%A4%AC%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A5%80+%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE&tbm=isch&ved=2ahUKEwjKue_virHzAhWznEsFHS7rCbAQ2-cCegQIABAA&oq=IPL+2021+-+%E0%A4%85%E0%A4%97%E0%A4%B2%E0%A5%87+%E0%A4%B8%E0%A5%80%E0%A4%9C%E0%A4%A8+%E0%A4%B8%E0%A5%87+%E0%A4%86%E0%A4%B0%E0%A4%B8%E0%A5%80%E0%A4%AC%E0%A5%80+%E0%A4%95%E0%A4%BE+%E0%A4%95%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%A8+%E0%A4%95%E0%A5%8C%E0%A4%A8+%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A4%BE+%3F+%E0%A4%86%E0%A4%88+%E0%A4%AC%E0%A4%A1%E0%A4%BC%E0%A5%80+%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A4%BF%E0%A4%95%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A4%BE&gs_lcp=CgNpbWcQA1Dm-QZY5vkGYMKAB2gAcAB4AIAB3AGIAdwBkgEDMi0xmAEAoAEBqgELZ3dzLXdpei1pbWfAAQE&sclient=img&ei=iR9bYYrRLrO5rtoPrtangAs&bih=643&biw=1024&client=firefox-b-d#imgrc=o9sKclBuMXLJtM

Share this story