×

Ishant Sharma का टेस्ट करियर खत्म,  Ranji Trophy से हटने का लिया फैसला 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारतीय टेस्ट टीम बदलाव के दौरे से गुजरने वाली है क्योंकि  कई सीनियर खिलाड़ियों करियर खत्म हो रहा है। रिद्धिमान साहा  के बाद   इशांत  शर्मा का टेस्ट करियर  भी खत्म  होता दिख रहा है। दरअसल  इस  दिग्गज तेज गेंदबाज ने   रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में नहीं खेलने का फैसला किया है।

IPL 2022 Harbhajan Singh ने की भविष्यवाणी, इस खिलाड़ी पर लगेगी करोड़ों की बोली
 


भारतीय टीम मैनेजमेंट ने  चार सीनियर  खिलाड़ियों रिद्धिमान साहा , अजिंक्य रहाणे, चेतेश्वर पुजारा  और इशांत शर्मा को बाहर रखने के संकेत दे दिए हैं। दिल्ली  एंव क्रिकेट संघ      टीम के चयन से पहले इशांत शर्मा का फैसला सुनना चाहती थी । रिपोर्ट की माने तो  साहा और इशांत दोनों  से  टीम प्रबंधन और राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने उनके भविष्य के बारे में बातचीत की ।  

Prasidh Krishna की घातक गेंदबाजी से विंडीज के उड़े होश, ऐसा करने वाले बने तीसरे भारतीय

सूत्रों ने कहा कि, उन्हें बता दिया गया है कि टीम प्रबंधन  अगली पंक्ति  के खिलाड़ियों को  बढ़ाने पर  ध्यान दे रहा है।इन दोनों का टेस्ट खेलना मुश्किल हो गया है । बता दें कि इशांत शर्मा को हाल ही में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया था  , लेकिन इस  अनुभवी तेज गेंदबाज को खेलने का मौका नहीं मिला ।

IND vs WI Rishabh pant से क्यों कराई ओपनिंग,  कप्तान  Rohit Sharma ने बताई वजह

भारतीय टीम प्रबंधन खेल के सबसे  लंबे प्रारूप में प्रसिद्ध कृष्णा  , आवेश खान और नवदीप सैनी को तैयार करने की फिराक में है जो इशांत   शर्मा की जगह लेंगे। वहीं रहाणे और पुजारा के करियर पर नोटिस टंगा हुआ है ।ये दोनों बल्लेबाज रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे। अगर शानदार प्रदर्शन करते हैं तो  इनकी भारतीय टीम में वापसी हो पाएगी।ये दोनों बल्लेबाज रणजी ट्रॉफी में खेलेंगे। अगर शानदार प्रदर्शन करते हैं तो  इनकी भारतीय टीम में वापसी हो पाएगी।