×

तिहरा शतक जड़ने वाले थे Ishan Kishan, लेकिन इस कारण नहीं हो पाया संभव

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में ईशान किशन अपना दमदार प्रदर्शन करके छा गए। उन्होंने वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहला दोहरा शतक जड़ दिया। बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में खेलते हुए ईशान किशन ने ताबड़तोड़ पारी खेली। ईशान किशन ने 131 गेंदों में  24 चौके और 10 छक्के की मदद से 210 रनों की पारी खेली।

Ishan Kishan ने जड़ा दोहरा शतक, क्रिकेट फैंस ने Rishabh Pant को कर दिया ट्रोल 
 

ईशान किशन के पास तिहरा  शतक जड़ने का मौका था, लेकिन ये संभव नहीं हो सका, क्योंकि लिटन दास ने बाउंड्री लाइन पर एक शानदार कैच पकड़ा और  ईशान किशन की पारी को समाप्त किया। वह 36 वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए। अगर वे आखिर तक नाबाद रहते तो  तिहरा शतक जड़ सकते थे ।

Ishan Kisan के दोहरे शतक का Virat Kohli ने खास अंदाज में मनाया जश्न, मैदान पर ही करने लगे भांगड़ा डांस-VIDEO 
 

मैच के मिड शो में   ईशान किशन ने बात करते हुए कहा, विकेट बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छा था। मेरा इरादा बिल्कुल स्पष्ट था-  अगर गेंद  मेरे पाले में है तो मैं उसे हिट करूंगा।ऐसे में दिग्गजों के बीच अपना नामसुनकर मैं धन्य हो गया हूं अभी भी महसूस होता है।जब मैं आउट हुआ -15 ओवर बाकी थे।

IND VS BAN 3rd ODI: ईशान और विराट ने किया तूफानी प्रदर्शन, भारत ने बांग्लादेश के सामने रखा 410 रनों पहाड़ सा लक्ष्य

300 रन भी बना सकता था।साथ ही उन्होंने कहा ,  विराट भाई के साथ बल्लेबाजी करते अच्छा लगा ,क्योंकि उन्हें खेल की इतनी अच्छी समझ है ,जब मैं 90 और 190 रनों के आसपास था  तब वह मुझे  शांत कर रहे थे।मैं छक्के के साथ शतक  और दोहरा शतक पूरा करना चाहता  था,लेकिन  उन्होंने कहा कि  इसे सिंगल के साथ हासिल करें क्योंकि आपका यह  पहला है।बता दें कि ईशान किशन के दोहरे शतक और विराट कोहली के शतक के दम पर मुकाबले में टीम इंडिया ने  409 रन बनाने का काम किया।