×

Irfan Pathan ने T20 WC 2022 के लिए चुना Team India का परफेक्ट प्लेइंग XI, जानें किन्हें दिया मौका
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी 20 मैचों की सीरीज 2-2 की बराबरी के साथ  खत्म हुई है ।  दक्षिण अफ्रीका के  खिलाफ  सीरीज से कई भारतीय खिलाड़ियों ने टी 20  विश्व कप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत की है।  वैसे इन सब बातों के  बीच पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने टी  20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया की  परफेक्ट 11 का चुनाव किया है।

  IND vs SA Rishabh Pant के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, बने ऐसा करने वाले इकलौते कप्‍तान
 


इरफान पठान ने केएल राहुल और रोहित शर्मा को बतौर ओपनर  जगह दी है जबकि नंबर तीन के लिए  विराट कोहली को रखा है ।    इरफान का मानना है कि विराट  भले  ही  फिलहाल रन ना बना रहे हों, लेकिन उनका ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड शानदार है और इसलिए विराट को प्लेइंग  इलेवन में शामिल करना जरूरी है।

 Rishabh Pant क्यों हो रहे हैं फ्लॉप , दिग्गज Sunil Gavaskar ने बताया बड़ा कारण

पठान ने  श्रेयस अय्यर पर  सूर्यकुमार यादव  को  तरजीह दी है  ऑलराउंडर के तौर पर  हार्दिक पांड्या को चुना है जबकि  विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर  दिनेश कार्तिक को जगह दी है।इसके बाद इरफान पठान के प्लेइंग इलेवन में   क्रम  से रविंद्र जडेजा  , हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह हैं।

Bhuvneshwar Kumar  ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट में ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

टी 20 विश्व कप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में  इस साल  अक्टूबर नवंबर  में होना है । पिछले साल   यूएई और ओमान में हुए टी 20 विश्व  कप के तहत  भारतीयटीम शानदार प्रदर्शन नहीं कर पाई  थी।टीम इंडिया को  टूर्नामेंट के पहले ही मैच में  पाकिस्तान के हाथों हार मिली   थी और वह    सुपर 12 राउंड  तक ही सीमित रही थी।

इरफान पठान का टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया का परफेक्ट प्लेइंग XI: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह।