×

Ind vs SA T20 World Cup 2022 क्या KL Rahul की जगह Rishabh Pant करेंगे ओपन, बल्लेबाजी कोच ने दिया ये जवाब 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।टीम इंडिया के स्टार ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल खराब फॉर्म में चल रहे हैं और वह टूर्नामेंट के शुरुआती दो मैचों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके । केएल राहुल की  खराब फॉर्म को देखते हुए सवाल है कि उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाएगा ? भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौके नहीं मिल पा रहे हैं क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा अनुभवी दिनेश कार्तिक को तरजीह दे रहे हैं।

Virat Kohli की जबरदस्त फॉर्म पर इस पाकिस्तानी दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, जानिए  क्या कहा 

वैसे ऋषभ पंत एक विस्फोटक बल्लेबाज हैं और वह तौर ओपनर भी भारत को सेवाएं दे सकते हैं।वैसे इन सब बातों के बीच यह सवाल  उठता है कि क्या दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत ओपनिंग करेंगे ? वैसे इस सवाल का जवाब टीम इंडिया के बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने खुद दिया है। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार 30 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा।

IND VS SA T20 World Cup 2022 क्या भारत-दक्षिण अफ्रीका के मैच में बारिश डालेगी ख़लल, जानिए ताजा मौसम रिपोर्ट

मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बल्लेबाजी से कोच से सवाल किया गया तो इसके जवाब में उन्होंने कहा , नहीं, नहीं हम ऐसा नहीं सोच रहे हैं। अभी दो ही गेम हुए हैं। राहुल शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने प्रैक्टिस मैच में भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। तो हम अभी ऐसी किसी चीज के बारे में नहीं सोच रहे हैं।

IND vs SA T20 World Cup 2022 भारत और दक्षिण अफ्रीका में से किस टीम का पलड़ा रहा है भारी, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड

बल्लेबाजी के कोच के बयान से साफ है कि टूर्नामेंट के तीसरे मैच में टीम इंडिया बतौर ओपनर केएल राहुल को ही मौका देगी।ऐसे में ऋषभ पंत को बतौर ओपनर तो मौका मिलने की संभावना नहीं है।बता दें कि जब से दिनेश कार्तिक भारतीय  टीम में शामिल हुए हैं, ऋषभ पंत को बतौर विकेटकीपर मौका मिलने की संभावना कम हो गई है।