Samachar Nama
×

IND VS SA T20 World Cup 2022 क्या भारत-दक्षिण अफ्रीका के मैच में बारिश डालेगी ख़लल, जानिए ताजा मौसम रिपोर्ट

IND VS SA T20 World Cup 2022-------111113333333333333331111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टी 20 विश्व कप में बारिश विलेन बनाने का काम कर रही है। सबसे बडा़ सवाल है कि क्या भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच में भी बारिश ख़लल डालेगी ? टीम इंडिया टूर्नामेंट के अपने तीसरे मैच में रविवार 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका से भिड़ंने वाली है। दोनों टीमों के बीच मुकाबला पर्थ में भारतीय समय के हिसाब से शाम 4.30 बजे से खेला जाएगा।

IND vs SA T20 World Cup 2022 भारत और दक्षिण अफ्रीका में से किस टीम का पलड़ा रहा है भारी, जानिए हेड टू हेड रिकॉर्ड
 

IND VS SA

मुकाबले से पहले हम यहां बता रहे कि क्या टीम इंडिया के मैच में बारिश ख़लल डालेगी ? मौसम रिपोर्ट की माने तो पर्थ में रविवार शाम को सात बजे से बारिश की संभावना नहीं है। रात नौ बजे के बाद दो फीसदी बारिश की आशंका है। मैच के दौरान पर्थ में तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहेगा।दोनों टीमों के खिलाड़ियों को ठंड में खेलना है।

SL vs NZ T20 WC Live श्रीलंकाई गेंदबाजों के आगे न्यूजीलैंड ने टेके घुटने, 15 रन पर तीन विकेट गंवाए 
 

IND VS SA

टूर्नामेंट के कई मैचों में बारिश बाधा बन रही है।ऐसे में भारत और दक्षिण अफ्रीका के मैच में बारिश ख़लल डालती है तो फिर कुछ ओवर कम होने का डर भी रहेगा।हालांकि बारिश की इतनी  संभावना नहीं है, ऐसे  में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पूरे ओवर का खेल देखने को मिल सकता है ।

NZ vs SL LIVE T20 world cup 2022  न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI
 

IND VS SA

मौजूदा टूर्नामेंट के तहत   दोनों टीमों के प्रदर्शन की बात की   जाए तो शानदार  रहा है। टीम इंडिया ने    पाकिस्तान और  नीदरलैंड को हराया।वहींदक्षिण  अफ्रीका का पहला मैच  जिम्बाब्वे के खिलाफ बारिश से खराब हो गया था, वहीं दूसरे मैच में  प्रोटियाज टीम ने  बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज की।टीम इंडिया जबरदस्त फॉर्म में चल रही है  और उसकी निगाहें अब  सेमीफाइनल  की दावेदारी को मजबूत करने पर हैं।
IND VS SA

Share this story