Virat Kohli की जबरदस्त फॉर्म पर इस पाकिस्तानी दिग्गज ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। विराट कोहली जबरदस्त फॉर्म में चल रहे है । उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को बड़ी जीत दिलाई। वहीं इसके बाद नीदरलैंड के खिलाफ भी विराट कोहली ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नजर आए। विराट कोहली के दमदार प्रदर्शन की तारीफ पाकिस्तान के दिग्गज इंजमाम उल हक ने भी की । पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक विराट कोहली की घातक फॉर्म से घबरा गए हैं।

हालांकि उन्होंने विराट कोहली की जमकर तारीफ भी की है। इंजमाम उल हक का मानना है कि विराट कोहली की शानदार फॉर्म टूर्नामेंट में भारत के लिए अच्छे संकेत हैं।पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को लगता है कि विराट कोहली अपने सर्वात्तम लय में चल रहे हैं।
इसके अलावा भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी भी अपनी भूमिका को बखूबी अदा कर रहे हैं । टीम इंडिया की बल्लेबाजी बहुत व्यवस्थित नजर आ रही है। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा, सूर्यकुमार ने महज 25 गेंदों में अर्धशतक लगाया।
NZ vs SL LIVE T20 world cup 2022 न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

वहीं विराट कोहली ऐसे खिलाड़ी हैं जो फॉर्म में होने पर अकेले मैच जिताते हैं । क्रिकेट में ये सब चीजें काफी मायने रखती हैं । जब आप उम्दा प्रदर्शन कर रहे होते हैं और टीम जीत रही होती है। विराट कोहली की जबरदस्त फॉर्म को देखकर क्रिकेट विशेषज्ञयों का मानना है कि इस बार भारत के टी 20 विश्व कप जीतने की संभावना ज्यादा है।टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले ही यह कहा जा रहा था कि टी20 विश्व कप में विराट कोहली भारत के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं ।ऐसा ही कुछ अब देखने को मिल रहा है।



