×

IND VS WI करियर के पहले ही  मैच में Ravi Bishnoi ने गेंदबाजी से मचाया धमाल,  बने 'मैन ऑफ द मैच'

 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत ने   वेस्टइंडीज को  खिलाफ पहले टी 20 मैच में 6 विकेट से मात देकर शानदार शुरुआत की है।   ईडन गार्डन्स के मैदान  पर   खेले गए  सीरीज के पहले मैच में  भारतीय स्पिनर  रवि बिश्नोई ने दमदार प्रदर्शन किया।

IND vs WI 1st T20 Live Breaking पहले टी 20 मैच में टीम इंडिया ने जीता टॉस, देखें यहां प्लेइंग XI
 


अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करके   रवि बिश्नोई मैन ऑफ द मैच  भी चुन गए। मुकाबले में टॉस  जीतने के बाद   भारत ने विंडीज  को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। विंडीज ने  4 रन पर  अपना पहला विकेट गंवाया, लेकिन इसके बाद निकोलस पूरन (61) ने टीम को संभाले रखा । रोस्टन चेज और रोवमेन पॉवेल जब पिच पर आए तो लगा कि वह तूफानी बल्लेबाजी करेंगे, पर  रवि बिश्नई ने  ऐसा नहीं होने दिया।

IND vs WI 1st T20 मैच से पहले बुरी ख़बर, अगर ऐसा हुआ तो खतरे में पड़ जाएगी टीम इंडिया

बता दें कि रवि बिश्नोई ने 11 वें ओवर में दूसरी और पांचवीं गेंद पर  इन दोनों  बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।अपना पहला मैच खेल रहे  21 वर्षीय   लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने पहले रोस्टन चेज (4) को  एलबीडब्ल्यू किया। जबकि पांचवीं गेंद पर रोवमेन पॉवेल (2) को  अय्यर के हाथों कैच  आउट कराया।

World Cup में भारत के खिलाफ महामुकाबले में भिड़ंने से पहले पाकिस्तान की कप्तान ने दिया बड़ा बयान 

विंडीज की टीम  20 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बना सकी। मैच में  रवि बिश्नोई ने 4 ओवरों में 17 रन लुटाते हुए  2 अहम विकेट लिए। वहीं हर्षल पटेल ने     4 ओवर में 37 रन देकर 2 विकेट लिए,  जबकि भुवनेश्वर  कुमार , दीपक चाहर और युजवेंद्र चहल ने 1-1 विकेट लिए। इसके जवाब में भारतीय टीम ने   रोहित  शर्मा, 40  ईशान किशन  35 और  सूर्यकुमार यादव  की नाबाद 34  और वेंकटेश अय्यर की नाबाद 24 रन की पारी के दम पर  18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।