×

IPL2022   'अंजान खिलाड़ी' ने मचाया धमाल, 20 वें ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगाकर गेंदबाज के उड़ाए होश, देखें VIDEO
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  भारत में क्रिकेट  प्रतिभा की कोई कमी नहीं और  एक बार फिर यह साबित हो गया है ।  भारत के युवा स्टार खिलाड़ी ने  आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सुर्खियों बटोरी हैं।हम बात कर रहे हैं ।  अब 30 साल के शशांक सिंह की, जिन्होंने   सनराइजर्स हैदराबाद के खेलते हुए गुजरात टाइटंस के  खिलाफ मैच में धमाल मचा दिया। उन्होंने   पारी के 20 वें ओवर में छक्कों की हैट्रिक लगाकर बड़ा कारनामा किया है जिसकी काफी  ज्यादा चर्चा है।

GT vs SRH हार्दिक पांड्या के कंधे से जा लगी उमरान मलिक की घातक गेंद तो टेंशन में आ गई पत्नी नताशा
 


छत्तीसगढ़ से आने वाले शशांक  सिंह  को अब तक इस सीजन में    हैदराबाद ने  6 बार  प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया लेकिन गुजरात टाइटंस के खिलाफ ही उन्हें बल्लेबाजी  करने   का मौका मिल सका।  बीते दिन खेले गए मैच में  हैदराबाद के लिए सात नंबर पर बल्लेबाजी करने  आए
 IPL 2022 GT vs SRH  घातक गेंदबाजी कर Umran Malik ने रचा इतिहास, खास क्लब में हुए शामिल 
 

 शशांक सिंह ने   20 वें ओवर में तेज रफ्तार  से गेंद डालने वाले   लॉकी फर्ग्यूसन  को एक ही ओवर में  लगातार 3 छक्के जड़ दिए हैं। मुकाबले में टॉस  हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी  हैदराबाद की टीम अभिषेक शर्मा और एडम मार्कराम के अर्धशतक के दम पर   एक सम्मानजनक स्कोरर  पहुंचने में सक्षम में दिख रही थी

IPL 2022 GT VS SRH  राशिद खान ने तूफानी जलवा दिखाकर की छक्कों बरसात, गुजरात को दिलाई जीत, देखें  VIDEO

 लेकिन   शशांक सिंह ने  6गेंदों में 25 रन बनाकर अपनी टीम के स्कोर को 195 रन तक पहुंचाने का काम किया। हालांकि मुकाबले में हैदराबाद को  5 विकेट  से हार का सामना करना पड़ा । शशांक सिंह की बल्लेबाजी की तारीफ दिग्गज   खिलाड़ी कर रहे हैं । पूर्व  महान स्पिनर हरभजन सिंह भी  उनकी बल्लेबाजी के मुरीद हुए हैं। शशांक सिंह ने    स्टार खिलाड़ी हैं  और घरेलू क्रिकेट में उनका जलवा रहा है।