Samachar Nama
×

GT vs SRH हार्दिक पांड्या के कंधे से जा लगी उमरान मलिक की घातक गेंद तो टेंशन में आ गई पत्नी नताशा

hardik pandya wife natasa stankovic GT VS SRH-1-111

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। गुजरात टाइटंस ने   सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल 2022 के  40 वें मैच में  5 विकेट से जीत  अपने नाम की।मुकाबले  में हार्दिक पांड्या बल्ले से ज्यादा कुछ कमाल नहीं कर सके।जब  हार्दिक पांडया के कंधे पर गेंद   लगी तो स्टेडियम में बैठी हार्दिक  की पत्नी  टेंशन में आ गई थी।

 IPL 2022 GT vs SRH  घातक गेंदबाजी कर Umran Malik ने रचा इतिहास, खास क्लब में हुए शामिल 

  हार्दिक की पत्नी नताशा स्टेनकोविक का रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बता दें कि मैच मे    उमरान मलिक की गेंद पर हार्दिक    पांड्या बड़ा शॉट लगाना चाहते थे  लेकिन गेंद उनके कंधे पर लगकर पीछे चली गई  , जिससे वह दर्द से कराहते हुए नजर आए। स्टैडियम मे बैठी उनकी पत्नी नाता स्टेनकोविक  परेशान नजर आईं।

IPL 2022 GT VS SRH  राशिद खान ने तूफानी जलवा दिखाकर की छक्कों बरसात, गुजरात को दिलाई जीत, देखें  VIDEO

  इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।  बता दें कि हार्दिक पांड्या  मैच में   10 रन बनाकर आउट हुए। गुजरात टाइटंस को  राशिद खान ने   आखिरी ओवर में     छक्का लगाकर विजयी बनाया।राशिद ने आखिरी ओवर में तीन लंबे छक्के लगाए, जिसकी बदौलत गुजरात ने जीत हासिल की।

IPL 2022 की Points Table में फिर टॉप पर पहुंची गुजरात टाइटंस, जानें बाकी टीमों का हाल

PBKS VS GT hardik pandya run- out1111.jpg

राहुल तेवतिया ने भी टीम के लिए  21 गेंदों में 40 रन बनाए। वहीं रिद्दिमान साहा ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस  सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के साथ ही अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है ।  गुजरत टाइटंस ने  इस सीजन  अपने  कुल 8 मैच खेले हैं जिनमें से वह  7 के तहत जीत दर्ज कर चुकी और उसे एक मैच में ही हार मिली । गुजरात टाइटंस  आसानी से अब प्लेऑफ का टिकट ले सकती है।

PBKS VS GT hardik pandya run- out1111.jpg

Share this story