IPL 2022 GT VS SRH राशिद खान ने तूफानी जलवा दिखाकर की छक्कों बरसात, गुजरात को दिलाई जीत, देखें VIDEO
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। गुजरात टाइटंस ने बीते दिन रोमांचक मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से मात दे दी । गुजरात को जीत दिलाने में राशिद खान और राहुल राहुल तेवतिया का अहम योगदान रहा है जिन्होंने आखिर में तेज पारी खेली । बता दें कि गुजरात को आखिरी ओवर में 22 रन चाहिए थे ।
IPL 2022 की Points Table में फिर टॉप पर पहुंची गुजरात टाइटंस, जानें बाकी टीमों का हाल

ऐसे में राशिद खान और राहुल तेवतिया ने रनों की बरसात करते हुए टीम को जीत दिलाई। सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आखिरी ओवर मार्को जेनसन गेंदबाजी करने आए। उनके ओवर की पहली ही गेंद पर राहुल तेवितया ने छक्का जमाया। फिर दूसरी गेंद पर राहुल तेवितया ने एक रन लेकर स्ट्राइक राशिद खान को दे दी ।
IPL 2022 GT vs SRH Highlights मैच में इन बल्लेबाजों ने लगाई चौकों की जड़ी, हाइलाइट्स VIDEO देखें

यहां से मैैच रोमांचक हो गया था । तीसरी गेंद पर राशिद खान ने छक्का जमाकर रोमांच को चरम पर पहुंचा दिया। चौथी गेंद पर राशिद खान कोई रन नहीं बना सके ।ऐसे में लग रहा रहा था कि मैच हैदराबाद अब जीत जाएगी।पर इसके बाद पांचवीं गेंद पर छक्का जड़कर राशिद खान ने फिर से गुजरात टाइटंस की जीत की उम्मीद बड़ा दी ।आखिरी गेंद पर टीम को जीत के लिए 3 रन की दरकार थी । मार्को जेनसन के ऊपर काफी दबाव आ चुका था ।
IPL 2022 GT vs SRH Highlights गुजरात -हैदराबाद के मैच में जमकर हुई छक्कों की बरसात, देखें VIDEO

आखिरी गेंद पर राशिद ने लेग साइड में छक्का जमाकर गुजरात को रोमांचक जीत दिला दी।राशिद और तेवतिया ने आखिरी 6 गेंद पर 25 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई। बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के साथ ही गुजरात टाइटंस सात मैच में जीतकर 14 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है।सनराइजर्स हैदराबाद लगातार पांच मैच जीत का सिलसिला भी टूट गया जो आठ मैचों में 10 अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे नंबर पर मौजूद है।

Does Rashid Khan with the bat also remind you of Leander Paes at the net. Such fast hands ....
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) April 27, 2022
Does Rashid Khan with the bat also remind you of Leander Paes at the net. Such fast hands ....
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) April 27, 2022
WHAT. A. GAME! 👌👌
WHAT. A. FINISH! 👍👍
We witnessed an absolute thriller at the Wankhede and it's the @gujarat_titans who edged out #SRH to seal a last-ball win! 🙌 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/r0x3cGZLvS #TATAIPL #GTvSRH pic.twitter.com/jCvKNtWN38
— IndianPremierLeague (@IPL) April 27, 2022

