×

IPL 2022, RCB vs KKR क्या बदलाव करेंगी आरसीबी और केकेआर, दोनों प्लेइंग XI देखें यहां
 

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल 2022 में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और केकेआर के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। बता दें कि केकेआर ने  पहले ही मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को मात दी थी,ऐसे में वह अपनी लय बरकरार रखने उतरेगी।वहीं आरसीबी को पंजाब किंग्स  के खिलाफ  हार मिली थी और ऐसे में वह वापसी करना चाहेगी। बैंगलोर के लिए पहले मैच में  बल्लेबाजों ने  शानदार प्रदर्शन किया था  लेकिन गेंदबाजों ने निराश किया  था।  

IPL 2022, RCB vs KKR बैंगलोर और कोलकाता के बीच होगा कड़ा मुकाबला, जानिए पिच और मौसम का हाल

आरसीबी ने  205 रन बनाए थे लेकिन इस स्कोर को गेंदबाज डिफेंड नहीं कर पाए थे।यही वजह है कि  कप्तान  फाफ डुप्लेसिस   टीम में कुछ  बदलाव कर सकते हैं । आरसीबी को  गेंदबाजी  में सुधार की जरूरत  इसलिए भी है क्योंकि टीम के गेंदबाजों  ने  पहले मैच  में  22 अतिरिक्त रन दिए जो भारी पड़े। केकेआर की बात करें तो चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मैच के  बाद  श्रेयस अय्यर की टीम संतुलित है।

 IPL 2022  शर्मनाक हार के बाद SRH हुई ट्रोल, डेविड वॉर्नर को लेकर शेयर किए गए Memes

 चेन्नई  के खिलाफ केकेआर के गेंदबाजों ने  शानदार प्रदर्शन किया था।    वहीं इसके बाद बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर कोलकाता की टीम  जीत के लक्ष्य को आसानी से हासिल किया था। बता दें कि इस सीजन में दोनों टीमें नए  कप्तान के साथ उतरी हैं।

IPL 2022 टी 20 क्रिकेट में Yuzvendra Chahal ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने चौथे भारतीय गेंदबाज

 विराट कोहली ने पिछले सीजन में आरसीबी की कप्तानी  छोड़ी दी  थी जिसके बाद  फाफ डुप्लेसिस को  टीम की कमान मिली है।केकेआर ने   श्रेयस अय्यर को मेगा ऑक्शन में   बड़ी रकम  खर्च करके खरीदा और फिर कप्तानी  सौंपे जाने का काम किया। बता दें कि   केकेआर ने दो   आईपीएल में अब तक  दो बार खिताब जीता है लेकिन बैंगलोर  ऐसी टीम है जो अब तक एक बार भी  ट्रॉफी नहीं जीत सकी है।


 संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 
फाफ डुप्लेसिस (विकेटकीपर), अनुज रावत, विराट कोहली, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहबाज अहमद/महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा, डेविड विली, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

कोलकाता नाइटराइडर्स 
वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन (विकेटकीपर), उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती।