IPL 2022, RCB vs KKR बैंगलोर और कोलकाता के बीच होगा कड़ा मुकाबला, जानिए पिच और मौसम का हाल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 के छठे मैच में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना कोलकाता नाइटराइडर्स से होना है। दोनों टीमें नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से आमने-सामने होंगी। मुकाबले के शुरु होने से पहले हम यहां पिच और मौसम की बात करने वाले हैं। क्रिकेट एक्सपर्ट की माने तो डीवाई पाटिल स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार होगी ।
IPL 2022 शर्मनाक हार के बाद SRH हुई ट्रोल, डेविड वॉर्नर को लेकर शेयर किए गए Memes

पिच पर तेज गेंदबाजों को बाउंस भी मिलेगी। बता दें कि मौजूदा सीजन के तीसरे मैच में आरसीबी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 205 रन बनाए थे ,पर पंजाब किंग्स ने लक्ष्य हासिल किया था और बैंगलोर को हार मिली थी। इस मैदान पर हाईस्कोरिंग मैच होने की संभावना भी बनी हुई है । बुधवार 30 मार्च को मुंबई और आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
IPL 2022 टी 20 क्रिकेट में Yuzvendra Chahal ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने चौथे भारतीय गेंदबाज

हल्के बादल छाए रह सकते हैं और 43 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। शाम ढलते हवा की गति कुछ धीमी पड़ जाएगी। मुकाबला शाम के वक्त होगा , ऐसे में ओस की भूमिका भी अहम रहने वाली है।टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हो सकता है।
IPL 2022 Bhuvneshwar Kumar से हो गई ये गलती, अपनी टीम के लिए बने विलेन, देखें VIDEO

मौजूदा सीजन की केकेआर ने शानदार शुरुआत की ।टूर्नामेंट के पहले ही मैच में कोलकाता ने चार बार की खिताब विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स को मात देने का काम किया। आरसीबी की टीम को अपने पहले मैच में पंजाब के खिलाफ हार मिली थी और ऐसे में वह वापसी करना चाहेगी। आईपीएल 2022 में केकेआर की कप्तानी श्रेयस अय्यर के हाथों में है,वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का नेतृत्व फाफ डुप्लेसिस कर रहे हैं।


