Samachar Nama
×

IPL 2022 टी 20 क्रिकेट में Yuzvendra Chahal ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले बने चौथे भारतीय गेंदबाज
 

C01010101

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने  राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार डेब्यू करने का काम किया। पिछले सीजन तक चहल आरसीबी का  हिस्सा  थे ।पर अब राजस्थान रॉयल्स के लिए पहले ही मैच में   शानदार प्रदर्शन करके उन्होंने सुर्खियों बटोरी हैं ।चहल ने    हैदराबाद के खिलाफ  मैच में घातक प्रदर्शन करते हुए  चार ओवर में  22 रन खर्च करके तीन विकेट लिए।इन तीन विकेट  के साथ ही उन्होंने इतिहास भी रच दिया ।

IPL 2022 Bhuvneshwar Kumar से हो गई ये गलती, अपनी टीम के लिए बने विलेन, देखें VIDEO
 


11

युजवेंद्र चहल ने   टी 20 क्रिकेट में अपने  250 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह यह करानामा करने वाले चौथे भारतीय बने  हैं ।युजवेंद्र चहल से पहले भारत की ओर से  पीयूष चावला , आर अश्विन  और अमित मिश्रा ही ऐसा कर पाएं हैं। युजवेंद्र चहल ने   226 वें टी 20 मैच में अपने  नाम यह उपलब्धि दर्ज की है।  युजवेंद्र चहल ने    घरेलू क्रिकेट में    हरियाणा, इंडिया, वहीं   आईपीएल में  मुंबई इंडियंस , आरसीबी और राजस्थान  रॉयल्स के लिए खेलते हुए ये विकेट लिए हैं।

SRH vs RR Kane Williamson के आउट होने को लेकर सोशल मीडिया पर मचा बवाल, जानिए आखिर क्यों

CHAHAL IPL1

हैदराबाद के खिलाफ  मैच में चहल ने  अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद और रोमारियो शेफर्ड को पवेलियन का रास्ता दिखाया। रोमारियो शेफर्ड  का विकेट लेते ही चहल ने टी 20 क्रिकेट में  250 विकेट पूरे कर लिए ।

IPL 2022, SRH vs RR Highlights राजस्थान ने हैदराबाद को जमकर पीटा, मैच में देखने को मिली चौकों की बारिश-VIDEO
 

 टी 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा  विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड ड्वेन ब्रावो   के नाम दर्ज है  जो  574  विकेट चटका चुके हैं ।वहीं  451 विकेट के साथ इमरान ताहिर दूसरे नंबर पर हैं, भारत की ओर से  सबसे ज्यादा टी 20  विकेट पीयूष चावला ने लिए हैं ।चावला ने  कुल 270 टी 20  विकेट लिए हैं, वहीं आर अश्विन के खाते में 264  टी 20 विकेट  हैं।

Share this story