SRH vs RR Kane Williamson के आउट होने को लेकर सोशल मीडिया पर मचा बवाल, जानिए आखिर क्यों
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 61 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन आउट हुए हैं , उसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा है। दरअसल फैंस का मानना है कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल ने सफाई से कैच नहीं लिया था और इसके बावजूद विलियमसन को कैच आउट दे दिया गया।

केन विलियमसन सात गेंद पर दो रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर आउट हुए । दूसरे ओवर की चौथी गेंद विलियमसन के बल्ले का बाहर किनारा लेकर विकेट के पीछे गई, गेंद संजू सैमसन के दस्ताने से लगकर स्लिप में छटक गई, जहां देवदत्त पडिक्कल ने कैच लिया।
मुकाबले में केन विलियमसन के सस्ते में आउट होने के साथ ही हैदराबाद की हार तय हो गई थी ।मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की ओर से 20 ओवर में 6 विकेट पर 210 रन बनाए गए थे । 211 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन बना सकी।
Joe Root की कप्तानी पर मंडराया बड़ा संकट, जानिए आखिर क्यों

हैदराबाद के लिए एडम मार्कराम ने नाबाद 57 रन और वाशिंगटन सुंदर ने 40 रन बनाकर जीत के लिए संघर्ष किया, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। केन विलियमसन काफी अनुभवी कप्तान हैं, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद की 15 वें सीजन के तहत जैसी शुरुआत रही।ऐसी किसी को भी उम्मीद नहीं थी।केन विलियमसन से भी मैच में बड़ी पारी की उम्मीद क्रिकेट फैंस कर रहे थे लेकिन वह भी जलवा नहीं दिखा सके । केन विलियमसन टूर्नामेंट के पहले ही मैच में बुरी तरह फ्लॉप रहे।

If you ever feel sad about your day, just think about Kane Williamson who was given out on this drop catch. umpires doing their work with 3D glasses pic.twitter.com/x1IaOMBd5a
— Akshat (@AkshatOM10) March 29, 2022


