Samachar Nama
×

IPL 2022, SRH vs RR Highlights  राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाजों ने मैच में जमकर की छक्कों की बरसात-VIDEO

RR--111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स ने   61 रनों से हैदराबाद को मात देकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया है। बता दें कि दोनों टीमों के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली।पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए  इस मैच  के तहत राजस्थान रॉयल्स की ओर से  ताबड़तोड़ छक्कों की बरसात देखने को मिली। मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की ओर से सबसे ज्यादा  छक्के  लगे हैं।

IPL 2022, SRH vs RR Highlights राजस्थान ने हैदराबाद को चटाई धूल, देखें मैच हाइलाइट्स

SRH VS RR

राजस्थान रॉयल्स ने मैच में कुल 14 छक्के जड़े ।   राजस्थान रॉयल्स के लिए  सबसे ज्यादा पांच  छक्के  संजू सैमसन ने लगाए, जिन्होंने   55 रन की पारी खेली ।वहीं जोस बटलर और शिमरोन हेटमयार ने 3-3 छक्के लगाए। वहीं देवदत्त पडिक्कल ने दो   और एक  छक्का यशस्वी जायसवाल ने लगाया।

Joe Root की कप्तानी पर मंडराया बड़ा संकट, जानिए आखिर क्यों 

SRH VS RR

दूसरी ओर सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से  महज  6 छक्के लगाए गए ।  हैदराबाद के लिए   एडम मार्कराम ने सबसे बड़ी पारी खेली ।उन्होंने 41 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 57 रन  बनाए।वहीं रोमरियो  शेफर्ड  और वाशिंगटन सुंदर ने भी 2-2  छक्के जडे़े।  मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स  के संजू सैमसन ने कप्तानी पारी खेली , जिसके लिए उन्हें  प्लेयर ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।

IPL में 'दुश्मन' बने दोस्त, मैदान पर एक दूसरे को लगाया गले, VIDEO हुआ वायरल

SRH VS RR

राजस्थान -हैदराबाद के मैच में जमकर हुई छक्कों की बरसात-VIDEO

 

हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच   कहीं ना कहीं एकतरफा अंदाज में ही जीता है। बता दें कि जीत के साथ ही   राजस्थान रॉयल्स ने   दो अंक अर्जित  किए हैं और आईपीएल 2022 की प्वाइंट्स टेबल में अपना  खाता खोल लिया है।राजस्थान रॉयल्स की टीम   सीजन के पहले ही मैच से   शानदार लय में दिख रही  है। आगे भी वह अपना शानदार प्रदर्शन जारी रख सकती है।

SRH VS RR


 

null


 

Share this story