IPL 2022, SRH vs RR Highlights राजस्थान ने हैदराबाद को चटाई धूल, देखें मैच हाइलाइट्स
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के 5 वें मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इस मैच के तहत राजस्थान रॉयल्स ने 61 रनों से सनराइजर्स हैदरबाद को मात दी ।राजस्थान ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 210 रन बनाकर जीत अपने नाम की। मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की बल्लेबाजी शानदार देखने को मिली ।
Joe Root की कप्तानी पर मंडराया बड़ा संकट, जानिए आखिर क्यों

राजस्थान के लिए कप्तान संजू सैमसन ने 27 गेंदों में 3 चौके और 5 छक्के की मदद से 55 रनों की पारी खेली । वहीं देवदत्त पडिक्कल ने 29 गेंदों में 4 चौके और दो छक्के की मदद से 41 रनों की पारी खेली।इसके अलावा जोस बटलर ने 28 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्के के साथ 35 रन बनाए। शिमरोन हेटमायर ने भी बल्ले से अपना जलवा दिखाया ।उन्होंने 13 गेंदों में दो चौके और तीन छक्के की मदद से 32 रनों की पारी खेली ।
IPL में 'दुश्मन' बने दोस्त, मैदान पर एक दूसरे को लगाया गले, VIDEO हुआ वायरल

वहीं यशस्वी जायसवाल ने 16गेंदों में 20 रन बनाए । रियान पराग 12 रन बना सके और नाथनकूल्टर नाइल एक रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद के लिए टी नटारज और उमरान मालिक ने दो -दो विकेट लिए। वहीं भुवी और रोमरियो शेफर्ड को 1-1 विकेट मिला। दूसरी ओर इसके जवाब में उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 7 विकेट पर 149 रन बना सकी । राजस्थान की गेंदबाजी के आगे हैदराबाद के बल्लेबाज फ्लॉप रहे ।
IPL 2022 हैदराबाद से का सामना होगा राजस्थान से, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

कप्तान केन विलियमसन 2 रन बना सके, अभिषेक शर्मा ने 9 रन बनाए।वहीं राहुल त्रिपाठी और निकोलस पूरन तो खाता भी नहीं खेल सके।टीम के लिए मुश्किल वक्त में एडम मार्कराम ने जरुर 41 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के की मदद से नाबाद 57 रन की पारी खेली ।वहीं वाशिंगटन सुदंर ने भी 14 गेंदों में 5 चौके और दो छक्के लगाते हुए 40 रन बनाए। रोमरिया शेफर्ड के बल्ले से 18 गेंदों में 2 छक्के के साथ 24 रन बनाए।भुवी 3 रन बनाकर नाबाद रहे।राजस्थान के लिए युजवेंद्र चहल ने घातक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए ।वहीं ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा को एक-एक विकेट मिला।शानदार प्रदर्शन के लिए राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

IPL 2022, SRH vs RR Highlights -VIDEO
.@rajasthanroyals Skipper @IamSanjuSamson is the Man of the Match for his stupendous knock of 55 off 27 deliveries.
— IndianPremierLeague (@IPL) March 29, 2022
Scorecard - https://t.co/WOQ4HjEIEr #SRHvRR #TATAIPL pic.twitter.com/n3GiSBv1ke


