Samachar Nama
×

IPL 2022 हैदराबाद से का सामना होगा राजस्थान से, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IPL 2022 SRH Vs RR 1111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के  5 वें मैच  में  सनराइजर्स हैदराबाद और  राजस्थान रॉयल्स का आमना -सामना होगा।दोनों टीमें पुणे के  महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में आमने होंगी। मौजूदा सीजन में अब तक एक भी  मैच इस  मैदान पर नहीं खेला गया।

IPL 2022  SRH Vs  RR हैदराबाद- राजस्थान की भिड़ंत, ऐसा होगा दोनों टीमों का प्लेइंग XI
 


Rajasthan Royals New Jersey, RR कप्तान संजू सैमसन ने रेड बुल स्टंटमैन रॉबी मैडिसन के साथ आईपीएल 2022 के लिए लांच की नई जर्सी 

ऐसे में चर्चा है कि दोनों टीमों के बीच  होने वाले मैच  में कैसी पिच मिलने वाली है।बता दें कि पुणे की पिच भी वानखेड़े और डीवाई पाटिल स्टेडियम की तरह  लाल मिट्टी से बनी हुई है। यह मैदान  आईपीएल 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स का  होम ग्राउंड रहा ।इस दौरान जहां कुछ हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिले थे । कुल  मिलाकर इस मैदान पर रोमांचक भिड़ंत ही देखने को मिलती है।

IPL 2022 भारत के स्टार खिलाड़ी की खुली पोल, शर्मनाक तरीके से हुआ आउट-VIDEO

IPL 2022,SRH vs RR: Fantasy Cricket Tips, प्लेइंग इलेवन, पिच रिपोर्ट, Dream11 Team, इंजरी अपडेट

सनराजर्स हैदराबाद और  राजस्थान रॉयल्स के बीच शाम को मैच खेला जाएगा। दोनों टीमें  शाम 7.30 बजे से मैदान पर  आमने -सामने होंगी। शाम के वक्त ठंड रहती है और पिच को टर्न मिलता है। मैच के दौरन ड्यू फैक्टर अहम होगा ।पुणे में शाम के समय  25 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने का अनुमान है और बारिश की कोई संभावना नहीं है ।इस दौरान 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी।

IPL 2022 GT vs LSG नंबर - 4 पर क्यों की बल्लेबाजी, कप्तान Hardik Pandya ने किया खुलासा

IPL 2022 SRH Vs RR 1111111111.JPG

 अब तक  आईपीएल   के  इस सीजन में टॉस जीते और मैच जीतो का ट्रेंड रहा है। ओस की वजह से टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला सही साबित हो रहा है। ऐसे में माना जा  रहा है कि सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच होने वाले मैच में भी टॉस की अहम भूमिका हो  सकती है। दोनों  टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ही लेना चाहेंगी।

IPL 2022 SRH Vs RR 1111111111.JPG

Share this story