×

IPL 2022 Umran Malik ने रचा नया इतिहास, पंजाब किंग्स के उड़ाए होश

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में  पंजाब  किंग्स  के  खिलाफ   सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज   उमरान मलिक ने घातक गेंदबाजी का नजारा  पेश किया ।    उन्होंने अपने आईपीएल करियर की अब तक की सबसे बेस्ट   बॉलिंग  की ।  शानदार गेंदबाजी करते हुए उमरान मलिक  ने    आईपीएल में  नया इतिहास रच दिया ।

IPL 2022 PBKS vs SRH Live  लिविंगस्टोन ने जड़ा अर्धशतक, पंजाब ने हैदराबाद को दिया 152 रनों का लक्ष्य 

वह आईपीएल के  इतिहास में  एक मात्र गेंदबाज हैं जिन्होने  मैच की पहली पारी के 20 वें ओवर के मेडेन फेंका है ।उनके अलावा कोई  भी दिग्गज उस उपलब्धि  को हासिल नहीं कर सका है।  आईपीएल में 20 वें  ओवर में मेडेन  फेंकने का रिकॉर्ड  इससे पहले इरफान पठान और जयदेव उनादकट के नाम था जिन्होंने मैच  की दूसरी पारी का आखिरी मेडेन फेंका था लेकिन उमरान मलिक ने  पहली पारी का ओवर मेडेन फेंका है।

Breaking IPL 2022 PBKS vs SRH Live  सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला 

यही नहीं इस ओवर में कुल चार विकेट  गिरे जिनमें से तीन विकेट उमरान  मलिक  के खाते में गए , जबकि एक विकेट रन आउट के रूप में गिरा  और पंजाब किंग्स के परखच्चे उड़ गए। हैदराबाद के लिए   उमरान मलिक ने  4 ओवर के स्पैल में    28 रन देकर  4 विकेट लिए।वहीं भुवनेश्वर कुमार ने  भी शानदार गेंदबाजी करते हुए  3 विकेट लिए ।

IPL 2022 DC और  RCB के बीच वानखेड़े में खेला जाएगा मैच, जानिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल 

 मुकाबले में टॉस हारकर   पंजाब किंग्स की टीम  20 ओवर में 151 रन बना सकी । पंजाब के लिए   लिविंगस्टोन ने  बल्ले से दमदार प्रदर्शन किया ।उन्होंने 33 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्के की मदद से 60 रन की पारी खेली ।वहीं शाहरुख खान ने 28 गेंदों  में 26 रन की पारी खेली। जीत के लिए सनराइजर्स   हैदारबाद को  अब  152 रन बनाने होंगे।