Samachar Nama
×

Breaking IPL 2022 PBKS vs SRH Live  सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला 
 

IPL 2022 PBKS vs SRH --1-1-1-11-1-11-1-11111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 का 28 वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला  जा रहा है। दोनों टीमों के बीच डॉ डीवाई पाटिल   स्पोर्ट्स एकेडमी में  यह मैच खेला जा  रहा है , जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले  गेंदबाजी  का फैसला लिया है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की निगाहें बड़ा स्कोर खड़ा  करने पर रहने वाली हैं। टीम को  बड़ा स्कोर खड़ा करने के  लिए पॉवर प्ले में ज्यादा रन बनाने होंगे, विकेट कम से कम खोने की   गलती  करनी होगी।

 

IPL 2022 PBKS vs SRH --1-1-1-11-1-11-1-11111

आज यहां सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी केन विलियमसन कर रहे हैं, वहीं  पंजाब किंग्स का नेतृत्व   शिखर धवन के हाथों में हैं। दोनों टीमों ने मौजूदा सीजन के तहत  शानदार प्रदर्शन किया है ।  इस सीजन में  पंजाब की टीम  पांच में से तीन मैच जीतकर   अंक तालिका में पांचवें पायदान पर है ।

IPL 2022 PBKS vs SRH --1-1-1-11-1-11-1-11111

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद  की टीम 5 में से तीन मैच जीतकर सातवें नंबर पर है।  दोनों  टीमें जीत दर्ज करके  अंक तालिका में  बड़ा बदलाव करने  की फिराक में रहेंगी।  बता दें कि मुंबई  के  अन्य मैदानों के जैसे ही  डीवाई पाटिल  स्टेडियम की पिच भी बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती  आई है।

IPL 2022 PBKS vs SRH --1-1-1-11-1-11-1-11111

वैसे इस स्टेडियम में आईपीएल के मुकाबले ही खेले गए हैं। अब तक  यहां कोई अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेला  गया है। इस मैदान पर हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिले हैं  और आज के मैच में भी  ऐसा ही कुछ नजारा देखने को मिल सकता है।दोनों ही टीमें काफी दमदार  है और किसी  को भी कम नहीं  आंका जा सकता है।
IPL 2022 PBKS vs SRH --1-1-1-11-1-11-1-11111

Share this story