IPL 2022 DC और RCB के बीच वानखेड़े में खेला जाएगा मैच, जानिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के 27 वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होने वाला है। दोनों टीमें मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से एक दूसरे से भिड़ंने वाली हैं। दिल्ली कैपिटल्स को अपने पिछले मैच में केकेआर को 44 रनों से हराया और इस वक्त वह विश्वास से भरी हुई है। वहीं आरसीबी को अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 23 रनों से जीत मिली थी।
IPL 2022 MI vs LSG Arjun Tendulkar आज करेंगे डेब्यू , मुंबई इंडियंस की ओर से मिले संकेत

दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी की भिड़ंत से पहले हम यहां पिच और मौसम की बात करने वाले हैं। बता दें कि वानखेड़े की पिच हमेशा से बल्लेबाजों के लिए मददगार रही है । यहां पर गेंद बल्ले पर अच्छे से आती है। वहीं छोटी बाउंड्रियों का फायदा बल्लेबाजों को मिलता है ।
IPL 2022 Nitish Rana ने जड़ा ऐसा छक्का, डगआउट में रखे फ्रिज का शीशा हुआ चकनाचूर, VIDEO

मुकाबला शाम को खेला जाएगा, ऐसे में ओस बड़ी भूमिका अदा करेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है। वानखेड़े के मैदान पर दिल्ली और बैंगलोर के बीच हाईस्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। दिल्ली और बैंगलोर के मैच के दौरान खिलाड़ियों को गर्मी से जूझना पड़ेगा। मौसम विभाग की माने तो बारिश की कोई संभावना नहीं है ।
IPL 2022 MI vs LSG पहली जीत के लिए मुंबई करेगी बदलाव, जानिए क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI

मुंबई का तापमान दिन 33 डिग्री तक रहने की संभावना जो शाम को घटकर 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा । शाम के वक्त में उमस भी ज्यादा नहीं रहेगी।यह 71 प्रतिशत तक रहने की संभावना है।हवा 11 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से जाएगी। दोनों टीमों के पास मैच विनर खिलाड़ी हैं और ऐसे में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिलेगी।


