Samachar Nama
×

IPL 2022 Nitish Rana ने जड़ा ऐसा छक्का,  डगआउट में  रखे फ्रिज का शीशा हुआ चकनाचूर, VIDEO

IPL 2022 Nitish Rana broken fridge sunrisers hyderabad dugout--1-11111111

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में बीते दिन    केकेआर  को भले ही  7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन  स्टार खिलाड़ी नीतिश राणा ने अपनी बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोरी हैं। नीतिश राणा ने अपनी टीम के लिए    36 गेंदों में     54 रनों की शानदार पारी खेली। मुकाबले के दौरान एक मजेदार घटना भी देखने को मिली ।

IPL 2022 MI vs LSG पहली जीत के लिए मुंबई करेगी बदलाव, जानिए क्या होगी दोनों टीमों की प्लेइंग  XI
 


IPL 2021 Nitish Rana

केकेआर की पारी  के  दौरान नीतिश  राणा ने   एक ऐसा छक्का लगाया जिससे गेंद  सनराइजर्स हैदराबाद के  डगआउट में रखे  फ्रीज पर जा लगी । इस दौरान  फ्रिज  का शीशा चकनाचूर हो गया। इस शॉट पर  सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन का   रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है । केन के चेहरे पर बस हल्की   सी मुस्कान आई , जिसने फैंस का दिल जीत लिया।

IPL 2022 SRH की जीत की हैट्रिक के बाद Points Table बड़ा रोमांच, देखें ताजा अपडेट


IPL 2022 Nitish Rana broken fridge sunrisers hyderabad dugout--1-1111111111

बता दें कि  कोलकाता   पारी का 13 वां ओवर करने के लिए उमरान मलिक आए।उमरान की  पहली गेंद करीब 150 किमी /घंटे की रफ्तार से  आई जिस  पर नीतिश ने बस बल्का सा बल्ला लगाकर कट शॉट खेला। गेंद उड़ते हुए बाउंड्री पार चली गई  और सनराइजर्स हैदराबाद के डगाउट में  रखे फ्रिज  पर जा लगी ।

IPL 2022 SRH VS KKR Highlights  मैच में किस टीम के बल्लेबाजों ने जड़े सबसे ज्यादा चौके, देखें VIDEO

IPL 2022 Nitish Rana broken fridge sunrisers hyderabad dugout--1-1111111111

फ्रिज का शीशा टूट गया।बता दें कि मुकाबले  में कोलकाता ने   हैदराबाद के सामने      176 रनों का बडा लक्ष्य रखा था जिसे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने  17.5 ओवर  मे 3 विकेट  खोकर ही  आसानी से हासिल किया।बता दें कि मुकाबले  में कोलकाता ने   हैदराबाद के सामने      176 रनों का बडा लक्ष्य रखा था जिसे सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने  17.5 ओवर  मे 3 विकेट  खोकर ही  आसानी से हासिल किया।कोलकाता को मात देकर हैदराबाद ने जीत की हैट्रिक लगाई है।

IPL 2022 Nitish Rana broken fridge sunrisers hyderabad dugout--1-1111111111


 

Share this story