Samachar Nama
×

IPL 2022 SRH की जीत की हैट्रिक के बाद Points Table बड़ा रोमांच, देखें ताजा अपडेट 

IPL 2022 SRH की जीत की हैट्रिक के बाद Points Table बड़ा रोमांच, देखें ताजा अपडेट

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 के 25 वें मैच में    सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर को   7 विकेट से मात  देने का काम  किया ।  सनराइजर्स हैदराबाद ने   कोलकाता  को मात देने के साथ ही जीत की हैट्रिक लगाई है। यही नहीं  हैदराबाद की धमाकेदार  जीत के  साथ ही   प्वाइंट्स  टेबल में रोमांच बढ़ गया है।

IPL 2022 SRH VS KKR Highlights  मैच में किस टीम के बल्लेबाजों ने जड़े सबसे ज्यादा चौके, देखें VIDEO
 


SRH VS KKR----`-`1111111.JPG

हैदराबाद की टीम     जीत के साथ    अंक तालिका में सातवें स्थान पर है ।  हैदराबाद के 5 मैचों में तीन जीत के  साथ 6 अंक हैं। अंक तालिका  पर गौर किया जाए तो  टॉप पर  गुजरात टाइटंस है जिसके    5 मैचों में 4 जीत के साथ 8 अंक हैं।वहीं  दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स  है जिसके  5 मैचों में  तीन जीत के साथ 6 अंक हैं । वहीं तीसरे नंबर पर पंजाब किंग्स है जिसके  5 मैचों में तीन के साथ 6 अंक हैं।

IPL 2022 SRH VS KKR Highlights रसेल से लेकर त्रिपाठी ने तक ने मैच में जमकर उड़ाए छक्के, देखें VIDEO

SRH VS KKR----`-`1111111.JPG

कोलकाता की टीम         6 मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक लेकर अंक तालिका में    चौथे स्थान पर है। वहीं लखनऊ सुपरजायंट्स  पांच मैचों में तीन जीत के साथ   6 अंक लेकर    पांचवें स्थान पर है। आरसीबी   5 मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक लेकर   छठे स्थान पर है।

IPL 2022 SRH VS KKR Highlights हैदराबाद ने लगाई जीत की हैट्रिक,  कोलकाता को 7 विकेट से  दी मात, देखें हाइलाइट्स

 IPL 2022 SRH VS GT111-1-1111111.JPG

हैदराबाद की टीम   सातवें नंबर है। वहीं    प्वाइंट्स टेबल में सबसे  आखिरी  में मुंबई इंडियंस    5 मैचों में हार के साथ  मौजूद है। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स  5 मैचों में एक जीत के साथ दो अंक लेकर नौंवे स्थान पर    और दिल्ली कैपिटल्स    4 मैचों में दो जीत के साथ     4 अंक लेकर    आठवें नंबर पर है। अंक तालिका में आगे  भी  और बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

IPL 2022: पहली हार के बाद POINTS TABLE में टॉप-4 से बाहर हुई GT, नेट रनरेट बना SRH का दुश्मन

Share this story