Samachar Nama
×

IPL 2022 SRH VS KKR Highlights रसेल से लेकर त्रिपाठी ने तक ने मैच में जमकर उड़ाए छक्के, देखें VIDEO

IPL

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2022 में बीते दिन सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली ।  सनराइजर्स हैदराबाद ने   मुकाबले में  7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की ।मुकाबले में दोनों टीमों की  ओर से जबरदस्त   छक्के भी देखने को मिले। कोलकाता के लिए     आंद्रे रसेल ने अपनी नाबाद 49 रन की पारी में    4 छक्के लगाए।

IPL 2022 SRH VS KKR Highlights हैदराबाद ने लगाई जीत की हैट्रिक,  कोलकाता को 7 विकेट से  दी मात, देखें हाइलाइट्स
 

रसेल  ने आखिरी के ओवरों में जमकर  रन बटोरे  और उनकी पारी के दम पर कोलकाता  20 ओवर में 8 विकेट पर 175 रन बनाने में सफल रही । नीतिश राणा ने केकेआर के लिए  54 रन की पारी खेली, जिसमें  दो छक्के लगाए।इसके अलावा एरोन फिंच, सुनील नरेन और   शैल्डन जैक्शन ने  1-1 छक्के लगाए। दूसरी  ओर सनराइजर्स हैदराबाद के जीत के   हीरो राहुल त्रिपाठी रहे जिन्होंने मैच में सबसे ज्यादा छक्के जड़े ।

IPL 2022 SRH VS KKR  नीतिश राणा और आंद्रे रसेल ने खेली शानदार पारी, कोलकाता ने हैदराबाद को दिया 176  रनों का लक्ष्य
 



KKR

उन्होंने 71 रन की पारी  खेलते हुए  6 छक्के जड़े और अपनी टीम को  जीत के लिए लक्ष्य तक पहुंचाने में मदद की। केकेआर ने सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 176 रनों का लक्ष्य रखा था जिसमें 17.5 ओवर में     3 विकेट खोकर हैदराबाद ने हासिल किया।

IPL 2022 में मचा हड़कंप, इस टीम का अहम सदस्य निकला कोरोना पॉजिटिव
 



SRH

त्रिपाठी के अलावा  एडम मार्कराम ने हैदराबाद के लिए   नाबाद 68 रन की पारी खेली, उन्होंने अपनी इस पारी  में      4 छक्के लगाए।सनराइजर्स हैदराबाद ने टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत दर्ज की है।   केकेआर के खिलाफ जीत के बाद हैदराबाद को अंक तालिका में बड़ा  फायदा हुआ है।  इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही थी लेकिन टीम ने इसके बाद वापसी करते हुए  लगातार तीसरे मैच में अपनी लय को कायम रखा है।

SRH

IPL 2022 SRH VS KKR Highlights रसेल से लेकर त्रिपाठी ने तक ने मैच में जमकर उड़ाए छक्के, देखें VIDEO

Share this story