×

IPL 2022 ये कमजोरी डुबो रही है CSK की लुटिया, MI के खिलाफ भी बढ़ेगी मुश्किलें

 

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपरकिंग्स का सामना मुंबई इंडियंस से होने वाला है । मौजूदा सीजन के तहत  रविंद्र जडेजा की कप्तानी वाली   चेन्नई सुपरकिंग्स   का अब तक निराशाजनक प्रदर्शन ही रहा है। चेन्नई सुपरकिंग्स   ने अपने खेले   6 मैचों में से एक तहत जीत दर्ज की है जबकि  उसे    5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा।

IPL 2022 MI vs CSK के मैच का कहां देख सकते हैं Live प्रसारण, जानें पूरी डिटेल
 

चेन्नई सुपरकिंग्स को अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ  हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी, वरना प्लेऑफ से बाहर होने का  खतरा मंडरा सकता है। गौर किया जाए तो इस सीजन के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स की बड़ी परेशानी लचर गेंदबाजी है ।  तेज गेंदबाज दीपक चाहर  चोट के चलते चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा  नहीं हैं।

IPL 2022 MI vs CSK  किस मैदान पर खेला जाएगा मुंबई - चेन्नई का मैच, जानिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का हाल 
 

टीम को कहीं ना कहीं दीपक चाहर की कमी सीधे तौर पर खल रही है। दीपक चाहर  के  नहीं होने से टीम का तेज गेंदबाजी विभाग कमजोर हो गया है ।  टीम में ऐसा कोई गेंदबाज नहीं है जो दीपक चाहर की भरपाई कर सके।पहले उम्मीद थी कि दीपक चाहर  अप्रैल के अंत   तक टीम के साथ जुड़ जाएंगे लेकिन वह अब पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं  ।

IPL 2022 MI vs CSK मुंबई-चेन्नई के बीच होगा हाईवोल्टेज मैच, ऐसी हो सकती हैं दोनों टीमों की Playing 11
 

 दीपक चाहर का ना होने रविंद्र जडेजा की टीम के लिए बड़ा झटका है। चेन्नई के लिए अंडर -19 स्टार  राज  हंगरकेर  को मौका देना    फायदेमंद हो सकता है।चेन्नई सुपरकिंग्स को   मुंबई के खिलाफ  जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा। वैसे तो मुंबई इंडियंस भी फ्लॉप प्रदर्शनकर रही है।वह लगातार  6 मैच हार चुकी है।पर माना जा  रहा है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली  टीम चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी।